One Word Substitution In Hindi - एकार्थी शब्द

आज की इस पोस्ट में हम One Word Substitution In Hindi के बारे में लिख रहे है। यदि आप भी अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (एकार्थी शब्द) की पढाई करना चाहते है तो इस लेख को लास्ट तक पढ़ते रहे।

One Word Substitution In Hindi
One Word Substitution In Hindi

हिंदी शब्दों में अनेक शब्दों के स्थान पर एक शब्द का प्रयोग कर सकते हैं। अर्थात हिंदी भाषा में कई शब्दों की जगह पर एक शब्द बोलकर भाषा को प्रभावशाली बनाया जा सकता है। हिंदी भाषा में अनेक शब्दों में एक शब्द का प्रयोग करने से वाक्य के भाव को पता लगाया जा सकता है।

समास , तद्धित और कृदंत प्रत्ययों को एक शब्द के रूप में संछिप्त किया जा सकता है। मूल वाक्यांश या वाक्य के शब्दों के अनुसार एक शब्द का निर्माण किया जाना चाहिए। वाक्यांशों का संक्षेप में सामासिक पद का भी रूप दिया जाता जाता है। कुछ ऐसे शब्द भी हैं जो अपने आप में एक वाक्य में पूरा अर्थ रखता है।

One Word Substitution In Hindi

अ - से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

  • अनुचित बात के लिए आग्रह- दुराग्रह
  • अण्डे से जन्म लेने वाला- अण्डज
  • आकाश को चूमनेवाला- आकाशचुंबी
  • अपने देश से दुसरे देश में समान जाना- निर्यात
  • अपनी हत्या स्वयं करना- आत्महत्या
  • अवसर के अनुसार बदल जाने वाला- अवसरवादी
  • अच्छे चरित्र वाला- सच्चरित्र
  • आज्ञा का पालन करने वाला- आज्ञाकारी
  • अपने देश से दुसरे देश में समान जाना- निर्यात
  • अपनी हत्या स्वयं करना- आत्महत्या
  • अत्यंत सुन्दर स्त्री- रूपसी
  • आकाश को चूमने वाला- गगनचुंबी
  • आकाश में उड़ने वाला- नभचर
  • आलोचना करने वाला- आलोचक
  • आशा से अधिक- आशातीत
  • आगे होनेवाला- भावी
  • आँखों के सामने- प्रत्यक्ष
  • आँखों से परे- परोक्ष
  • अपने परिवार के साथ- सपरिवार
  • आशा से अतीत अधिक- आशातीत
  • आकाश या गगन चुमनेवाला- आकाशचुम्बी, गगनचुम्बी
  • आलोचना करनेवाला- आलोचक
  • आलोचना के योग्य- आलोच्य
  • आया हुआ- आगत
  • अवश्य होनेवाला- अवश्यम्भावी
  • अत्यधिक वृष्टि- अतिवृष्टि
  • अपने बल पर निर्भर रहने वाला- स्वावलम्बी
  • अचानक हो जाने वाला- आकस्मिक
  • आदि से अन्त तक- आद्योपान्त
  • आगे का विचार करने वाला- अग्रसोची
  • आढ़त का व्यापर करने वाला- आढ़तिया
  • आवश्यकता से अधिक वर्षा- अतिवृष्टि
  • अधिकार या कब्जे में आया हुआ- अधिकृत
  • अन्य से सम्बन्ध न रखने वाला- अनन्य
  • अभिनय करने वाला पुरुष- अभिनेता
  • अभिनय करने वाली स्त्री- अभिनेत्री
  • अच्छा-बुरा समझने की शक्ति का अभाव- अविवेक
  • अपने हिस्से या अंश के रूप में कुछ देना- अंशदान
  • अनुकरण करने योग्य- अनुकरणीय
  • आत्मा व परमात्मा का द्वैत अलग-अलग होना न माननेवाला- अद्वैतवादी
  • अल्प कम वेतन भोगनेवाला पानेवाला- अल्पवेतनभोगी
  • अध्ययन पढ़ना का काम करनेवाला- अध्येता
  • अध्यापन पढ़ाने का काम करनेवाला- अध्यापक
  • आग से झुलसा हुआ- अनलदग्ध
  • अपने प्राण आप लेने वाला- आत्मघाती
  • अर्थ या धन से सम्बन्ध रखने वाला- आर्थिक
  • आदि से अन्त तक- आद्योपान्त
  • आशा से अतीत परे- आशातीत
  • आयोजन करने वाला व्यक्ति- आयोजक
  • आशुलिपि शार्ट हैण्ड जाननेवाला लिपिक- आशुलिपिक
  • अपनी इच्छा के अनुसार काम करनेवाला- इच्छाचारी
  • आड़ या परदे के लिये रथ या पालकी को ढकनेवाला कपड़ा- ओहार
  • अपनी विवाहित पत्नी से उत्पत्र पुत्र- औरस पुत्र
  • अपने कर्तव्य का निर्णय न कर सकने वाला- किंकर्तव्यविमूढ़
  • अधिक दिनों तक जीने वाला- चिरंजीवी
  • अन्न को पचाने वाली जठर पेट की अग्नि- जठराग्नि
  • अपनी झक धुन में मस्त रहने वाला- झक्की
  • आँवला, हर्र व बहेड़ा- त्रिफला
  • अनुचित या बुरा आचरण करने वाला- दुराचारी
  • अपराध और उन पर दण्ड देने के नियम निर्धारित करने वाला प्रश्न - दण्डसंहिता
  • अभी-अभी जन्म लेने वाला- नवजात
  • आधे से अधिक लोगों की सम्मिलित एक राय- बहुमत
  • अपना हित चाहने वाला- स्वार्थी
  • अपनी इच्छा से दूसरों की सेवा करने वाला- स्वयंसेवक
  • अपने देश से प्यार करने वाला- देशभक्त
  • अपने देश के साथ विश्वासघात करने वाला- देशद्रोही
  • अनुचित बात के लिये आग्रह- दुराग्रह
  • आँख की बीमारी- दृष्टिदोष
  • अपने पति के प्रति अनन्य अनुराग रखने वाली- पतिव्रता
  • अपने पद से हटाया हुआ- पदच्युत
  • अपने को पंडित माननेवाला- पंडितम्मन्य
  • आटा पीसने वाली स्त्री-पिसनहारी
  • आँखों के समक्ष- प्रत्यक्ष
  • आय से अधिक व्यर्थ खर्च करने वाला- फिजूलखर्ची
  • आय-व्यय, लेन-देन का लेखा करने वाला- लेखाकार
  • अपने परिवार के साथ है जो- सपरिवार
  • अपने ही बल पर निर्भर रहने वाला- स्वावलम्बी
  • अविवाहित लड़की- कुमारी
  • अगहन और पूस में पड़ने वाली ऋतु- हेमन्त


इ, ई - से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

  • ईश्वर में आस्था रखने वाला- आस्तिक
  • ईश्वर पर विश्वास न रखने वाला- नास्तिक
  • इतिहास का ज्ञाता- अतिहासज्ञ
  • इन्द्रियों को जीतनेवाला- जितेन्द्रिय
  • इन्द्रियों की पहुँच से बाहर- अतीन्द्रिय
  • इतिहास से सम्बन्ध रखने वाला- ऐतिहासिक
  • ईश्वर में विश्वास रखने वाला- आस्तिक
  • इन्द्रियों को वश में करने वाला- इन्द्रियजित
  • इंद्रियों पर किया जानेवाला वश- इंद्रियाविग्रह
  • इतिहास को जानने वाला- इतिहासज्ञ
  • इस लोक से सम्बन्धित- ऐहिक
  • इन्द्रजाल करने वाला- ऐन्द्रजालिक
  • इंद्रियों से संबंधित- ऐंद्रिक
  • इस लोक से संबंध रखनेवाला- ऐहलौकिक
  • इतिहास से संबंधित- ऐतिहासिक


ऊ - से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

  • ऊपर कहा हुआ- उपर्युक्त
  • ऊपर आने वाला श्वास- उच्छवास
  • ऊपर की ओर जानेवाला-ऊध्र्वगामी
  • ऊपर की ओर बढ़ती हुई साँस- उध्र्वश्वास
  • उपचार या ऊपरी दिखावे के रूप में होने वाला- औपचारिक
  • उच्च न्यायालय का न्यायाधीश- न्यायमूर्ति
  • उपकार के प्रति किया गया उपकार- प्रत्युपकार
  • ऊपर कहा हुआ- उपर्युक्त
  • ऊपर लिखा गया- उपरिलिखित
  • उसी समय का- तत्कालीन


ऐ - से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

  • एक ही समय में वर्तमान- समसामयिक
  • एक स्थान से दूसरे स्थान को हटाया हुआ- स्थानान्तरित
  • एक भाषा की लिखी हुई बात को दूसरी भाषा में लिखना या कहना- अनुवाद
  • ऐसा व्रत, जो मरने पर ही समाप्त हो-आमरणव्रत
  • ऐसा ग्रहण जिसमें सूर्य या चन्द्र का पूरा बिम्ब ढँक जाय- खग्रास
  • ऐसा जो अंदर से खाली हो- खोखला
  • ऐसा तर्क जो देखने पर ठीक प्रतीत होता हो, किन्तु वैसा न हो- तर्काभास
  • एक व्यक्ति द्वारा चलायी जाने वाली शासन प्रणाली- तानाशाही
  • एक राजनीतिक दल को छोड़कर दूसरे दल में शामिल होने वाला- दलबदलू
  • एक देश से माल दूसरे देश में जाने की क्रिया- निर्यात
  • ऐतिहासिक युग के पूर्व का- प्रागैतिहासिक
  • एक महीने में होने वाला- मासिक
  • एक ही जाति का- सजातीय
  • एक ही समय में उत्पन्न होने वाला- समकालीन
  • एक ही समय में वर्तमान- समसामयिक
  • एक सप्ताह में होने वाला- साप्ताहिक


क - से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

  • किसी पद का उम्मीदवार- प्रत्याशी
  • कीर्तिमान पुरुष- यशस्वी
  • कम खर्च करने वाला- मितव्ययी
  • कम जानने वाला- अल्पज्ञ
  • कम बोलनेवाला- मितभाषी
  • कठिनाई से समझने योग्य- दुर्बोध
  • कल्पना से परे हो- कल्पनातीत
  • किसी की हँसी उड़ाना- उपहास
  • कुछ दिनों तक बने रहने वाला- टिकाऊ
  • किसी बात को बढ़ा-चढ़ाकर कहना- अतिशयोक्ति
  • कठिनता से प्राप्त होने वाला- दुर्लभ
  • किसी पद का उम्मीदवार- प्रत्याशी
  • किसी विषय को विशेषरूप से जाननेवाला- विशेषज्ञ
  • किसी काम में दूसरे से बढ़ने की इच्छा या उद्योग- स्पर्द्धा
  • क्रम के अनुसार- यथाक्रम
  • कार्य करनेवाला- कार्यकर्त्ता
  • करने योग्य- करणीय, कर्तव्य
  • किसी कथा के अंतर्गत आने वाली दूसरी कथा- अन्तःकथा
  • कर या शुल्क का वह अंश जो किसी कारणवश अधिक से अधिक लिया जाता है- अधिभार
  • किसी पक्ष का समर्थन करने वाला- अधिवक्ता
  • किसी कार्यालय या विभाग का वह अधिकारी जो अपने अधीन कार्य करने वाले कर्मचारियों की निगरानी रखे- अधीक्षक
  • किसी सभा, संस्था का प्रधान- अध्यक्ष
  • किसी कार्य के लिए दी जाने वाली सहायता- अनुदान
  • किसी मत या प्रस्ताव का समर्थन करने की क्रिया- अनुमोदन
  • किसी व्यक्ति या सिद्धान्त का समर्थन करने वाला- अनुयायी
  • किसी कार्य को बार-बार करना- अभ्यास
  • किसी वस्तु का भीतरी भाग- अभ्यन्तर
  • किसी वस्तु को प्राप्त करने की तीव्र इच्छा- अभीप्सा
  • किसी प्राणी को न मारना- अहिंसा
  • किसी बात पर बार-बार जोर देना- आग्रह
  • किसी पात्र आदि के अन्दर का स्थान, जिसमें कोई चीज आ सके-आयतन
  • किसी अवधि से संबंध रखने वाला- आवधिक
  • किसी देश के वे निवासी जो पहले से वहाँ रहते रहे हैं- आदिवासी
  • किसी चीज या बात की इच्छा रखनेवाला- इच्छुक
  • किन्हीं घटनाओं का कालक्रम से किया गया वृत- इतिवृत
  • किसी नई चीज का बनाना- ईजाद, अविष्कार
  • किसी के बाद उसकी संपत्ति प्राप्त करने वाला- उत्तराधिकारी
  • किसी एक पक्ष से संबंधित- एकपक्षीय
  • कष्टों या काँटों से भरा हुआ- कंटकाकीर्ण
  • किसी के उपकार को न मानने वाला- कृतघ्न
  • किसी की कृपा से पूरी तरह संतुष्ट- कृतार्थ
  • कारागार से संबंध रखने वाला- कारागारिक
  • कार्य करने वाला व्यक्ति- कार्यकर्ता
  • किन्हीं निश्चित कार्यों के लिए बनायी गयी समिति- कार्यसमिति
  • क्रम के अनुसार- क्रमानुसार
  • किसी विचार/निर्णय को कार्यरूप देना- कार्यान्वयन
  • कुंती का पुत्र- कौंतेय
  • किसी के घर की होनेवाली तलाशी- खानातलाशी
  • किसी के इर्द-गिर्द घेरा डालने की क्रिया- घेराबन्दी
  • करुण स्वर में चिल्लाना- चीत्कार
  • किसी को सावधान करने के लिए कही जाने वाली बात- चेतावनी
  • किसी वस्तु का चौथा भाग- चतुर्थाश
  • किसी काम या व्यक्ति में छिद्र या दोष निकालने का कार्य- छिद्रान्वेषण
  • कर्मचारियों आदि को छाँटकर निकालने की क्रिया- छँटनी
  • किसी भी बात को जानने की इच्छा- जिज्ञासा
  • कुछ जानने या ज्ञान प्राप्त करने की चाह- जिज्ञासा
  • किसी के सम्पूर्ण जीवन के कार्यों का विवरण- जीवनचरित
  • काँटेदार झाड़ियों का समूह- झाड़झंखाड़
  • किसी ग्रंथ या रचना की टीका करनेवाला- टीकाकार
  • किराए पर चलनेवाली मोटर गाड़ी- टैक्सी
  • किसी पद अथवा सेवा से मुक्ति का पत्र- त्यागपत्र
  • किसी भी पक्ष का समर्थन न करने वाला- तटस्थ
  • कोई काम या पद छोड़ देने के लिये लिखा गया पत्र- त्यागपत्र
  • कुछ निश्चित लम्बाई का कपड़ा- थान
  • किसी के पास रखी हुई दूसरे की वस्तु- थाती/धरोहर/अमानत
  • कपड़ा साइन का व्यवसाय करने वाला- दर्जी
  • किसी के साथ सम्बन्ध न रखने वाला- निःसंग
  • कही हुई बात को बार-बार कहना- पिष्टपेषण
  • किसी आरोप के उत्तर में किया जाने वाला आरोप- प्रत्यारोप
  • किसी टूटी-फूटी वस्तु का पुनर्निर्माण- पुनर्निर्माण
  • किसी देवता पर चढ़ाने के लिए मारा जाने वाला पशु- बलि
  • किसी पद पर जो पहले रहा हो- भूतपूर्व
  • किसी बात का गूढ़ रहस्य जानने वाला- मर्मज्ञ
  • किसी मत को मानने वाला- मतानुयायी
  • कम खर्च करने वाला- मितव्ययी
  • क्रम के अनुसार- यथाक्रम
  • किसी विषय को विशेष रूप से जाननेवाला- विशेषज्ञ
  • किसी काम में दूसरों से बढ़ने की इच्छा- स्पर्द्धा
  • कुछ खास शर्तों द्वारा कोई कार्य कराने का समझौता- संविदा


ख - से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

  • खाने से बचा हुआ जूठा भोजन- उच्छिष्ट
  • खाने योग्य पदार्थ- खाद्य
  • खाने की इच्छा- बुभुक्षा
  • खून से रँगा हुआ- रक्तरंजित
  • खेलना का मैदान- क्रीड़ास्थल


ग - से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

  • गिरा हुआ- पतित
  • गृह घर बसाकर स्थित रहनेवाला- गृहस्थ
  • ग्राम का रहनेवाला- ग्रामीण
  • गोद लिया हुआ पुत्र- दत्तक पुत्र
  • गोपों को घेरा बाँधकर नाचने की क्रिया- रास
  • गुरु के समीप रहनेवाला विद्यार्थी- अन्तेवासी
  • गुण-दोषों का विवेचन करने वाला- आलोचक
  • गणित शास्त्र के जानकार- गणितज्ञ
  • गंगा का पुत्र- गांगेय
  • गृह घर बसा कर रहने वाला- गृहस्थ
  • गगन आकाश चूमने वाला- गगनचुम्बी

  • घ - से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • घास छीलने वाला- घसियारा
  • घूस लेने वाला/रिश्वत लेने वाला- घूसखोर/रिश्वतखोर
  • घुलने योग्य पदार्थ- घुलनशील
  • घृणा करने योग्य- घृणास्पद
  • घूम-फिरकर सौदा बेचने वाला- फेरीवाला


च - से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

  • चार वेदों को जानने वाला- चतुर्वेदी
  • चार राहों वाला- चौराहा
  • चेतन स्वरूप की माया- चिद्विलास
  • चूहे फँसाने का पिंजड़ा- चूहेदानी
  • चौथे दिन आने वाला ज्वर- चौथिया
  • चारों ओर की सीमा- चौहदी
  • चारों ओर जल से घिरा हुआ भू-भाग- टापू
  • चोरी छिपे चुंगी शुल्क आदि दिये बिना माल लाकर बेचनेवाला- तस्कर
  • चौपायों के बाँधने का स्थान- थान
  • चार मुखों वाला - चतुरानन
  • चिंता में डूबा हुआ- चिंतित
  • चुनाव में अपना मत देने की क्रिया- मतदान

One Word Substitution In Hindi

छ - से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

  • छिपे वेश में रहना- छद्मवेश
  • छात्रों के रहने का स्थान- छात्रावास
  • छः महीने के समय से सम्बन्धित- छमाही
  • छत में टाँगने का शीशे का कमल या गिलास, जिसमें मोमबत्तियाँ जलती हों- फानूस
  • छोटे कद का आदमी- बौना
  • छह कोने वाली आकृति- षट्कोण
  • छह-छह महीने पर होने वाला- षाण्मासिक
  • छूत से फैलने वाला रोग- संक्रामक
  • छः मुँहों वाला- षण्मुख/षडानन


ज - से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

  • जो कभी न मरे- अमर
  • जो पढ़ा-लिखा न हो- अपढ़, अनपढ़
  • जो अक्षर पढ़ना-लिखना जानता है- साक्षर
  • जो दूसरों पर अत्याचार करें- अत्याचारी
  • जो दिखाई न दे- अदृश्य
  • जो कभी नष्ट न हो- अनश्वर
  • जो उच्च कुल में उत्पन्न हुआ हो- कुलीन
  • जो क्षमा के योग्य हो- क्षम्य
  • जो कम बोलता हो- मितभाषी
  • जो अधिक बोलता हो- वाचाल
  • जो सब जगह व्याप्त हो- सर्वव्यापक
  • जो देखने योग्य हो- दर्शनीय
  • जो कुछ न करता हो-अकर्मण्य
  • जो पुत्र गोद लिया हो- दत्तक
  • जो मान-सम्मान के योग्य हो- माननीय
  • जो नष्ट न होने वाला हो- अविनाशी
  • जो किसी का पक्ष न ले- तटस्थ
  • जो परिचित न हो- अपरिचित
  • जो स्थिर रहे- स्थावर
  • जो वन में घूमता हो- वनचर
  • जो इस लोक से बाहर की बात हो- अलौकिक
  • जो धन का दुरुपयोग करता है- अपव्ययी
  • जो कानून के विरुद्ध हो- अवैध
  • जो कानून के अनुसार हो- वैध
  • जो पहले न पढ़ा हो- अपठित
  • जो आँखों के सामने न हो- अप्रत्यक्ष
  • जो आँखों के सामने हो- प्रत्यक्ष
  • जो दो भाषाएँ जानता हो- दुभाषिया
  • जो धर्म का काम करे- धर्मात्मा
  • जो अभी - अभी पैदा हुआ हो- नवजात
  • जो कठिनाई से प्राप्त हो- दुर्लभ
  • जो स्वयं पैदा हुआ हो- स्वयंभू
  • जो शरण में आया हो- शरणागत
  • जो क्षमा करने के योग्य हो- क्षम्य
  • जो बहुत समय कर ठहरे- चिरस्थायी
  • जो उच्च कुल में उत्पन्न हुआ हो- कुलीन
  • जो कभी नष्ट न हो- अनश्वर
  • जो उदार न हो- अनुदार
  • जो चित्र बनाता हो- चित्रकार
  • जो बूढ़ा न हो- अजर
  • जो नहीं हो सकता- असंभव
  • जो हो सकता- संभव
  • जो आमिष मांस नहीं खाता- निरामिष
  • जो पहरा देता है- प्रहरी
  • जो दूसरों पर अत्याचार करें- अत्याचारी
  • जो किसी पक्ष में न हो- तटस्थ
  • जो कभी न मरे- अमर
  • जो कहा न जा सके- अकथनीय
  • जो गिना न जा सके- अगणित
  • जो थोड़ी देर पहले पैदा हुआ हो- नवजात
  • जो जन्म से अंधा हो- जन्मांध
  • जो किये गये उपकारों को जानता या मानता है- कृतज्ञ
  • जो किये गये उपकारों को नहीं मानता है- कृतघ्न
  • जो टुकड़े-टुकड़े हो गया हो- खंडित
  • जो क्षमा के योग्य हो- क्षम्य
  • जो सब जगह व्याप्त हो-सर्वव्यापक
  • जो परिचित न हो- अपरिचित
  • जो सब कुछ जानता है- सर्वज्ञ
  • जो किसी की ओर से है- प्रतिनिधि
  • जो बहुत जानता है- बहुज्ञ
  • जो स्त्री कविता लिखती है- कवयित्री
  • जो पुरुष कविता रचता है- कवि
  • जो शत्रु की हत्या करता है- शत्रुघ्न
  • जो मांस का आहार करता है- मांसाहारी
  • जो शाक का आहार करता है-शाकाहारी
  • जो फल का आहार करता है- फलाहारी
  • जो विज्ञान जनता है- वैज्ञानिक
  • जो व्याकरण जानता है- वैयाकरण
  • जो लोक में संभव न हो- अलौकिक
  • जो स्वार्थ अपनी ही भलाई चाहता है- स्वार्थी
  • जो परमार्थ दूसरों की भलाई चाहता है-परमार्थी
  • जो देखने में प्रिय लगता है- प्रियदर्शी
  • जो आसानी से लब्ध प्राप्य है- सुलभ
  • जो पर दूसरों के अधीन है- पराधीन
  • जो मन को हर ले- मनोहर
  • जो धर्म करता है- धर्मात्मा
  • जो साँप पकड़ता है- सँपेरा
  • जो पीने योग्य हो- पेय
  • जो नाचता है- नर्तक, नृत्यकार
  • जो अभिनय करता है- अभिनेता
  • जो कुछ नहीं जानता है- अज्ञ
  • जो अग्र आगे की बात सोचता है- अग्रशोची
  • जो नया आया हुआ हो- नवागन्तुक
  • जो भू के गर्भ भीतर का हाल जानता हो- भूगर्भवेत्ता
  • जो कहा न जा सके- अकथनीय
  • जो भू को धारण करता है- भूधर
  • जो सर्वशक्तिसम्पत्र है- सर्वशक्तिमान्
  • जो कर्त्तव्य से च्युत हो गया है- कर्त्तव्यच्युत
  • जो बात वर्णन के अतीत बाहर है- वर्णनातीत
  • जो स्त्री सूर्य भी न देख सके- असूर्यम्पाश्या
  • जो अत्यन्त कष्ट से निवारित किया जा सके- दुर्निवार
  • जो आग्रह सत्य हो- सत्याग्रह
  • जो मुकदमा दायर करता है- वादी
  • जो अश्र्व घोड़े का आरोही सवार है- अश्र्वारोही
  • जो संगीत जानता है- संगीतज्ञ
  • जो कला जानता है या कला की रचना करता है- कलाकार
  • जो सरों में जनमता है- सरसिज
  • जो अच्छे कुल में उत्पत्र हुआ है- कुलीन
  • जो सबमें व्याप्त है- सर्वव्यापी
  • जो किसी की ओर प्रति से है- प्रतिनिधि
  • जो मुकदमा लड़ता रहता है- मुकदमेबाज
  • जो देने योग्य है- देय
  • जो देखा नहीं जा सकता- अदृश्य
  • जो वचन से परे हो-वचनातीत
  • जो कहा गया है-कथित
  • जो स्त्री के वशीभूत या उसके स्वभाव का है- स्त्रैण
  • जो बहुत बोलता है- वाचाल
  • जो स्त्री अभिनय करे- अभिनेत्री
  • जो पुरुष अभिनय करे- अभिनेता
  • जो दूसरे से ईर्ष्या करता है- ईर्ष्यालु
  • जो शत्रु की हत्या करता है- शत्रुघ
  • जो पिता की हत्या कर चुका- पितृहन्ता
  • जो माता की हत्या कर चुका- मातृहन्ता
  • जो अपनी हत्या करता है- आत्मघाती
  • जो पर के अधीन है- पराधीन
  • जो देखने में प्रिय लगता है- प्रियदर्शी
  • जो नभ या ख आकाश में चलता है- नभचर, खेचर
  • जो द्वार का पालन रक्षा करता है- द्वारपाल
  • जो शास्त्र जानता है- शास्त्रज्ञ
  • जो कोई वस्तु वहन करता है- वाहक
  • जो पोत जहाज युद्ध का है- युद्धपोत
  • जो चक्र धारण करता है- चक्रधर
  • जो नष्ट होनेवाला है- नश्र्वर
  • जो सबको समान भाव से देखे- समदर्शी
  • जो भेदा या तोड़ा न जा सके- अभेद्य
  • जो कठिनाई दुर से भेदा या तोड़ा जा सके- दुर्भेद्य
  • जो मापा न जा सके- अपरिमेय
  • जो प्रमेय प्रमाण से सिद्ध न हो- अप्रमेय
  • जो इच्छा के अधीन है- इच्छाधीन
  • जो दूसरे के स्थान पर अस्थायी रूप से काम करे- स्थानापत्र
  • जो विधि या कानून के विरुद्ध है- अवैध, गैरकानूनी
  • जो लोक में सम्भव न हो- अलौकिक
  • जो मन को हर ले- मनोहर
  • जो अनुकरण करने योग्य हो- अनुकरणीय
  • जो दायर मुकदमे का प्रतिवाद बचाव या काट करे- प्रतिवादी
  • जो राजगद्दी का अधिकारी हो- युवराज
  • जो धर्माचरण करता है- धर्मात्मा
  • जो पुस्तकों की आलोचना या समीक्षा करता है- आलोचक, समीक्षक
  • जो व्याख्या करता है- व्याख्याता
  • जो साँप पकड़ता और उसका खेल करता है- सँपेरा
  • जो मोक्ष चाहता हो- मुमुक्षु
  • जो स्मरण रखने योग्य है- स्मरणीय
  • जो पांचाल देश की है - पांचाली
  • जो किसी का पक्ष न ले- निष्पक्ष
  • जो यान सवारी जल में चलता है- जलयान
  • जो पुरुष लोहे की तरह बलिष्ठ है- लौहपुरुष
  • जो खाया न जा सके- अखाद्य
  • जो सबके आगे रहता हो- अग्रणी
  • जो नेत्रों से दिखाई न दे- अगोचर
  • जो खाली न जाय- अचूक
  • जो अपने स्थान या स्थिति से अलग न किया जा सके- अच्युत
  • जो छूने योग्य न हो- अछूत
  • जो छुआ न गया हो- अछूता
  • जो बूढा न हो- अजर
  • जो न जाना गया हो- अज्ञात
  • जो अपनी बात से न टले- अटल
  • जो अपनी जगह से न डिगे- अडिग
  • जो सबके मन की जनता हो- अंतर्यामी
  • जो बीत गया है- अतीत
  • जो दबाया न जा सके- अदम्य
  • जो देखा न जा सके- अदृश्य
  • जो देखने योग्य न हो-अदर्शनीय
  • जो पहले न देखा गया हो- अदृष्टपूर्व
  • जो किसी विशेष समय तक ही लागू हो- अध्यादेश
  • जो परीक्षा में परीक्षा में उत्तीर्ण न हुआ हो- अनुत्तीर्ण
  • जो मापा न जा सके- अपरिमेय
  • जो आँखों के सामने न हो- अप्रत्यक्ष/परोक्ष
  • जो पूरा या भरा हुआ न हो- अपूर्ण
  • जो किसी की ओर मुँह किये हुए हो- अभिमुख
  • जो कभी मृत्यु को प्राप्त न हो- अमर
  • जो काव्य, संगीत आदि का रस न ले- अरसिक
  • जो इस लोक का न हो- अलौकिक
  • जो साधा ठीक किया न जा सके- असाध्य
  • जो शोक करने योग्य नहीं है- अशोच्य
  • जो स्त्री ऐसी पर्दानशीन है कि सूर्य को भी न देख सके- असूर्यम्पश्या
  • जो विधान या नियम के विरुद्ध हो- असंवैधानिक
  • जो पहले कभी न हुआ हो- अभूतपूर्व
  • जो सदा से चलता आ रहा है- अनवरत
  • जो आगे की न सोचता हो- अदूरदर्शी
  • जो समय पर न हो- असामयिक
  • जो दिया न जा सके- अदेय
  • जो मानव के योग्य न हो- अमानुषिक
  • जो हिसाब-किताब की जाँच करता हो- अंकेक्षक
  • जो पहले कभी घटित न हुआ हो- अघटित
  • जो पहले कभी नहीं सुना गया- अश्रुतपूर्व
  • जो जन्म लेते ही गिर या मर गया हो- आदण्डपात
  • जो आलोचना के योग्य हो- आलोच्य
  • जो इंद्रियों के ज्ञान के बाहर है- इंद्रियातीत
  • जो छाती के बल चलता हो- उदग सर्प
  • जो धरती फोड़ कर जनमता है- उदभिज
  • जो उद्धार करता है- उद्धारक
  • जो किसी नियम को न माने- उच्छृंखल
  • जो भूमि उपजाऊ हो- उर्वरा
  • जो दिन में एक बार भोजन करता है- एकाहारी
  • जो अपनी इच्छा पर निर्भर हो- ऐच्छिक
  • जो कान को कटु लगे- कर्णकटु
  • जो कटु बोलता है- कटुभाषी
  • जो कष्ट को सहन कर सके- कष्टसहिष्णु
  • जो काम से जी चुराता है- कामचोर
  • जो कर्तव्य से च्युत हो गया है- कर्तव्यच्युत
  • जो पुरुष कविता रचता है- कवि
  • जो स्त्री कविता रचती है- कवियित्री
  • जो कल्पना से परे हो- कल्पनातीत
  • जो केन्द्र की ओर उन्मुख होता हो- केन्द्राभिमुख
  • जो सदैव हाथ में खड्ग लिए रहता हो- खड़गहस्त
  • जो गाँव से सम्बन्धित हो- ग्रामीण
  • जो कठिनाइयों से पचता है- गरिष्ठ/गुरुपक
  • जो गिरि पहाड़ को धारण करता हो- गिरधारी
  • जो छिपाने योग्य हो- गोपनीय
  • जो चक्र धारण करता हो- चक्रधारी/चक्रधर
  • जो चंद्र धारण करता हो- चंद्रधारी
  • जो चिरकाल तक बना रहे- चिरस्थायी
  • जो चर्चा का विषय हो- चर्चित
  • जो अपने स्थान से डिग गया हो- च्युत
  • जो जरायु गर्भ की थैली से जनमता है- जरायुज
  • जो यान जल में चलता हो- जलयान
  • जो तर्क योग्य हो- तार्किक
  • जो तर्क के आधार पर सही सिद्ध हो- तर्कसंगत
  • जो तीन गुणों सत्व, रज, व तम से परे हो- त्रिगुणातीत
  • जो दर्शन-शास्त्र का ज्ञाता हो- दार्शनिक
  • जो द्वार का पालन रक्षा करता है- द्वारपाल
  • जो मुश्किल से प्राप्त हो- दुष्प्राप्य
  • जो विलंब या टालमटोल से काम करे- दीर्घसूत्री
  • जो वस्तु दूसरे के यहाँ रखी हो- धरोहर
  • जो एक अक्षर भी न जानता हो- निरक्षर
  • जो तेजहीन हो- निस्तेज
  • जो अपने लाभ या स्वार्थ का ध्यान न रखता हो- निःस्वार्थ
  • जो कामना रहित हो- निष्काम
  • जो चिन्ता से रहित हो- निश्चिंत
  • जो उत्तर न दे सके- निरुत्तर
  • जो न्याय जनता हो- नैयायिक
  • जो अति बहुत लघु छोटा नहीं है- नातिलघु
  • जो अति बहुत दीर्घ बड़ा नहीं है- नातिदीर्घ
  • जो नृत्य करता है- नृत्यकार/नर्तक
  • जो नीचे लिखा गया है- निम्नलिखित
  • जो दृष्टि के क्षेत्र से परे हो- परोक्ष
  • जो परायों का अर्थ हित चाहता है- परमार्थी
  • जो अपने पथ से भटक गया हो- पथभ्रष्ट
  • जो दूसरों का भला चाहने वाला हो- परार्थी
  • जो दूसरों का उपकार करने वाला हो- परोपकारी
  • जो पृथ्वी से सम्बन्धित हो- पार्थिव
  • जो पिंड से जनमता है- पिंडज
  • जो उक्ति बार-बार कही जाय- पुनरुक्ति
  • जो किसी का प्रतिनिधित्व किसी की जगह काम करता है- प्रतिनिधि
  • जो शीघ्र किसी बात या युक्ति को सोच ले- प्रत्युत्पन्नमति
  • जो प्रणाम करने योग्य हो- प्रणम्य
  • जो मुकदमे का प्रतिवाद करे- प्रतिवादी
  • जो पहरा देने वाला हो- प्रहरी
  • जो पूछने योग्य हो- प्रष्टव्य
  • जो प्रिय बोलता हो- प्रियवादी
  • जो दूसरे के अधीन हो- पराधीन
  • जो प्रशंसा के योग्य हो- प्रशंसनीय
  • जो अपने मातृभूमि छोड़ विदेश में रहता हो- प्रवासी
  • जो केवल फल खाकर निर्वाह करता हो- फलाहारी
  • जो बुद्धि द्वारा जाना जा सके- बुद्धिजीवी
  • जो भाग्य की धनी हो- भाग्यवान
  • जो भू धारण करता है- भूतेश
  • जो पृथ्वी के गर्भ भीतर के हाल/शास्त्र जानता हो- भूगर्भवेत्ता/भूगर्भशास्त्री
  • जो पूर्व में था या हुआ पर अभी नही है - भूतपूर्व
  • जो मछली का आहार करता है- मत्स्याहारी
  • जो हाथों से मुक्त है अर्थात अधिक देने वाला- मुक्तहस्त
  • जो एक स्थान पर टिक कर नहीं रहता- यायावर
  • जो युद्ध में स्थिर रहता है- युधिष्ठिर
  • जो क्रम के अनुसार हो- यथाक्रम
  • जो रंग नाट्य का मंच स्टेज है- रंगमंच
  • जो रथ पर सवार है- रथी
  • जो राज्य या राजा से द्रोह करे- राजद्रोही
  • जो राजनीति जानता है- राजनीतिज्ञ
  • जो भूमि का हिसाब-किताब रखता हो- लेखपाल
  • जो आसानी से पचता हो- लघुपाक
  • जो वर्णन के बाहर हो- वर्णनातीत
  • जो पूर्ण रूप से बहरा हो- वज्रबधिर
  • जो मुकदमा दायर करता है- वादी /मुदई
  • जो कोई वस्तु वहन करता है- वाहक
  • जो अपने धर्म के विपरीत आचरण करता हो- विधर्मी
  • जो विश्व भर का बंधु है- विश्वबंधु
  • जो विषयों में आसक्त्त है- विषयासक्त
  • जो विषय विचार में आ सकता है- विचारगम्य
  • जो विश्वास करने योग्य हो- विश्वसनीय
  • जो विश्व का हित चाहता है- विश्वहितैषी
  • जो व्याख्या करता हो- व्याख्याता
  • जो शक्ति का उपासक हो- शाक्त
  • जो अन्न और साग-सब्जी खाता हो- शाकाहारी
  • जो तेज चलता हो- शीघ्रगामी
  • जो सुनने योग्य हो- श्रोतव्य/श्रवणीय
  • जो सुनने में मधुर हो- श्रुतिमधुर
  • जो संगीत जनता हो- संगीतज्ञ
  • जो सबको एकसमान देखता है- समदर्शी
  • जो किसी सभा का सदस्य हो- सभासद
  • जो सबको प्यारा है- सर्वप्रिय
  • जो सव्य बायें हाथ से हथियार आदि चलाने में सध हुआ हो- सव्यसाची
  • जो नाटक का सूत्र धारण संचालन करता है- सूत्रधार
  • जो दया के साथ दयालु है- सदय
  • जो सरलता से बोध्य समझने योग्य हो- सुबोध
  • जो सर्वशक्तिसंपन्न है- सर्वशक्तिमान
  • जो स्मरण करने योग्य है- स्मरणीय
  • जो स्त्री के वशीभूत या उसके स्वभाव का हो- स्त्रैण
  • जो स्वयं ही सिद्ध ठीक हो- स्वयंसिद्ध
  • जो दूसरे की हत्या करता है- हत्यारा
  • जिसके पाणि हाथ में चक्र है- चक्रपाणि विष्णु
  • जिसके पाणि में वज्र है- वज्रपाणि इन्द्र
  • जिसके पाणि में वीणा है- वीणापाणि सरस्वती
  • जिसके आने की तिथि मालूम न हो- अतिथि
  • जिसके शेखर पर चन्द्र हो- चन्द्रशेखर शिव
  • जिसके पार देखा जा सके- पारदर्शक
  • जिसके पार देखा न जा सके- आपारदर्शक
  • जिसके भीतर का तापमान समान स्थिति में रहे- वातानुकूलित
  • जिसके हृदय में ममता नहीं है- निर्मम
  • जिसके हृदय में दया नहीं है- निर्दय
  • जिसके कुल का पता ज्ञात न हो- अज्ञातकुल
  • जिसके चूड़ा पर चन्द्र रहे- चन्द्रचूड़
  • जिसके हाथ में चक्र हो- चक्रपाणि
  • जिसके विषय में उल्लेख करना आवश्यक हो- उल्लेखनीय
  • जिसके पास करोड़ों रूपये हों- करोड़पति
  • जिसके लम्बे-लम्बे बिखरे बाल हों- झबरा
  • जिसके हृदय में ममता न हो- निर्मम
  • जिसके हृदय में दया न हो- निर्दय
  • जिसके बिना कार्य न चल सके- अपरिहार्य
  • जिसके विषय में विवाद हो- विवादास्पद
  • जिसके नख सूप के समान हो- शूर्पणखा
  • जिसके हाथ में शूल हो- शूलपाणि शिव
  • जिसके पास शक्ति न हो- निर्बल
  • जिसके हृदय में पाप न हो- निष्पाप
  • जिसके बारे में मतभेद न हो- निर्विवाद
  • जिसके पास कोई रोजगार न हो- बेरोजगार
  • जिसके लोचन आँखें सुंदर हों- सुलोचन
  • जिसके भीतर की हवा का तापमान सम स्थिति में रखा गया हो- वातानुकूलित
  • जिसके चार पद है- चतुष्पद
  • जिसके आने की तिथि न हो- अतिथि
  • जिसके दो पद पैर हैं- द्विपद
  • जिसके पास कुछ भी न हो- अकिंचन
  • जिसके ह्रदय में दया हो- दयावान
  • जिसके समान कोई दूसरा न हो- अद्वितीय
  • जिसके आने की तिथि न हो- अतिथि
  • जिसके कोई संतान न हो- निसंतान
  • जिसके समान दूसरा न हो- अद्वितीय
  • जिसके पास कुछ भी न हो- अकिंचन
  • जिसके नीचे रेखा हो- रेखांकित
  • जिसके मन में कोई कपट न हो- निष्कपट
  • जिसके कोई संतान न हो- निस्संतान
  • जिसके पास लाख रूपये की सम्पत्ति हो- लखपति
  • जिसका तेज निकल गया है- निस्तेज
  • जिसका आकार न हो- निराकार
  • जिसका पति जीवित हो- सधवा
  • जिसका अंत न हो- अनन्त
  • जिसका कारण पृथ्वी है या जो पृथ्वी से सम्बद्ध है- पार्थिव
  • जिसका उदर लंबा हो- लंबोदर
  • जिसका निवारण नहीं किया जा सके- अनिवार्य
  • जिसका इलाज न हो सके- असाध्य
  • जिसका विश्वास न किया जा सके- अविश्वसनीय
  • जिसका मूल्य न आँका जा सके- अमूल्य
  • जिसका कोई अर्थ न हो- निरर्थक
  • जिसका वर्णन न किया जा सके- वर्णनातीत
  • जिसका पार न पाया जाए-अपार
  • जिसका संबंध पश्चिम से हो- पाश्चात्य
  • जिसका आचरण अच्छा न हो- दुराचारी
  • जिसका कोई मूल्य न हो- अमूल्य
  • जिसका जन्म न हो - अजन्मा
  • जिसका कोई आधार न हो- निराधार
  • जिसका पति जीवित हो- सधवा
  • जिसका कोई शत्रु ही न जन्मा हो- अजातशत्रु
  • जिसका कोई नाथ न हो- अनाथ
  • जिसका जन्म अनु पीछे हुआ हो- अनुज
  • जिसका जन्म पहले हुआ हो- अग्रज
  • जिसका ज्ञान इन्द्रियों से परे हो- अगोचर
  • जिसका कोई दूसरा उपाय न हो- अनन्योपाय
  • जिसका आदर न किया गया हो- अनादृत
  • जिसका वचन द्वारा वर्णन न किया जा सके- अनिवर्चनीय
  • जिसका निवारण न किया जा सके- अनिवार्य
  • जिसका उच्चारण न किया जा सके- अनुच्चरित
  • जिसका अनुभव किया गया हो- अनुभूत
  • जिसका मन किसी दूसरी ओर हो- अन्यमनस्यक/अनमना
  • जिसका कोई निश्चित घर न हो- अनिकेत
  • जिसका जन्म उच्च कुल में हुआ हो- अभिजात
  • जिसका विभाजन न किया जा सके- अविभाजित
  • जिसका मन उदार हो- उदारमना
  • जिसका मन महान हो- महामना
  • जिसका हृदय उदार हो- उदारहृदय
  • जिसका उल्लेखित किया गया हो- उल्लिखित
  • जिसका चित्त एक जगह स्थिर हो- एकाग्रचित
  • जिसका सँबन्ध किसी एक देश से हो- एकदेशीय
  • जिसका उच्चारण ओष्ठ ओंठ से हो- ओष्ठ्य
  • जिसका संबंध उपनिवेश या उपनिवेशों से हो- औपनिवेशिक
  • जिसका संबंध उपन्यास से हो- औपन्यासिक
  • जिसका जन्म छोटी अन्त्य जाति में हुआ हो- अन्त्यज
  • जिसका जन्म अनु पीछे हुआ हो- अनुज
  • जिसका खण्डन न हो सके- अकाट्य
  • जिसका हाथ बहुत तेज चलता हो- क्षिप्रहस्त
  • जिसका कोई शुल्क न लिया जाय- निःशुल्क
  • जिसका कोई आकार न हो- निराकार
  • जिसका कोई भय न हो- निर्भय
  • जिसका दमन कठिन हो- दुर्दम्य/दुर्दात
  • जिसका कोई आधार न हो- निराधार
  • जिसका कोई आश्रय न हो- निराश्रय
  • जिसका उदर लम्बा बड़ा हो- लम्बोदर
  • जिसका मूल नहीं है- निर्मूल
  • जिसका कोई अंग बेकार हो- विकलांग
  • जिसका आचार अच्छा हो- सदाचारी
  • जिसका कोई आकार हो- साकार
  • जिसका हृदय भग्न हो- भग्नहृदय
  • जिसका चिंतन किया जाना चाहिए- चिंतनीय
  • जिसकी चिकित्सा की जा सके- चिकित्स्य
  • जिसकी थाह न हो- अथाह
  • जिसकी सब जगह बदनामी- कुख्यात
  • जिसकी कोई उपमा न हो- अनुपम
  • जिसकी तीन भुजाएँ हो- त्रिभुज
  • जिसकी आयु बड़ी लम्बी हो- दीर्घायु
  • जिसको टाला न जा सके- अनिवार्य, अटल
  • जिसकी धर्म में निष्ठा हो- धर्मनिष्ठ
  • जिसकी पत्नी मर गई हो- विधुर
  • जिसका पति मर गया हो- विधवा
  • जिसकी सब जगह बदनामी- कुख्यात
  • जिसकी बहुत अधिक चर्चा हो- बहुचर्चित
  • जिसकी कोई उपमा न हो- अनुपम
  • जिसकी चार भुजाएँ हों- चतुर्भुज
  • जिसकी कल्पना की जा सके- अकल्पनीय
  • जिसकी चिन्ता नहीं हो सकती- अचिन्त्य
  • जिसकी अपेक्षा उम्मीद हो- अपेक्षित
  • जिसकी गहराई की थाह न लग सके- अथाह
  • जिसकी परिभाषा देना संभव न हो- अपरिभाषित
  • जिसकी आशा न की जाय- अप्रत्याशित
  • जिसका कोई हिस्सा टूटकर अलग हो गया हो- खंडित
  • जिसकी बुद्धि कुश के अग्र नोक की तरह तेज हो- कुशाग्रबुद्धि
  • जिसकी घोषणा की गयी हो- घोषित
  • जिसकी बाँहें जानु घुटने तक पहुँचती हो- आजानुबाहु
  • जिसकी बाँहें अधिक लंबी हो- प्रलंबबाहु
  • जिसकी उपमा न दी जा सके- निरुपम
  • जिसकी आत्मा महान हो- महात्मा
  • जिसकी भुजाएँ बड़ी हो- महाबाहु
  • जिसकी ग्रीवा सुन्दर हो- सुग्रीव
  • जिसकी कल्पनान की जा सके- अकल्पनीय
  • जिसकी चिन्ता नहीं हो सकती- अचिन्तनीय
  • जिसकी आशा न की गई हो- अप्रत्याशित
  • जिसकी बाहुएँ दीर्घ है- दीर्घबाहु
  • जिसकी सीमा न हो- असीम
  • जिसकी पत्नी साथ में न हो- विपत्नीक
  • जिसकी सूचना राजपत्र में दी गयी हो- राजपत्रित
  • जिसकी जीविका बुद्धि के बल पर चलती हो- बुद्धिजीवी
  • जिसने इंद्रियों को जीत लिया हो- जितेंद्रिय
  • जिसने चित्त किसी विषय में दिया लगाया है- दत्तचित
  • जिसने ऋण चुका दिया हो- उऋण जिसने किसी विषय में मन लगा लिया हो- दत्तचित
  • जिसने गुरु से दीक्षा ली हो- दीक्षित
  • जिसने बहुत कुछ सुन रखा हो- बहुश्रुत
  • जिसने बहुत कुछ देखा हो- बहुदर्शी
  • जिसने प्रतिष्ठा प्राप्त की है- लब्धप्रतिष्ठ
  • जिसने मृत्यु को जीत लिया है- मृत्युंजय
  • जिसको प्राप्त करना बहुत कठिन हो- दुर्लभ
  • जिसको लाँघना कठिन हो- दुर्लंघ्य
  • जिसको रोकना या निवारण करना कठिन हो- दुर्निवार
  • जिसमे दया हो- दयालु
  • जिसमे धैर्य न हो- अधीर
  • जिसमे सहन शक्ति हो- सहिष्णु
  • जिसमे रस हो- सरस
  • जिसमे रस न हो- नीरस
  • जिसमे दया न हो- निर्दय
  • जिसमे शक्ति न हो- अशक्त
  • जिसमे शक्ति नहीं है- अशक्त
  • जिसमें कुछ करने की क्षमता न हो- अक्षम
  • जिसमें सामर्थ्य नहीं है- असमर्थ
  • जिसमें ढाल हो- ढालू/ढालवाँ
  • जिसमें कोई दोष न हो- निर्दोष
  • जिसमें हानि या अनर्थ का भय न हो- निरापद
  • जिसमें तेज नहीं है- निस्तेज
  • जिसमें मल गंदगी न हो- निर्मल
  • जिसमें पाँच कोने हों- पंचकोण
  • जिसमें प्रतिभा है- प्रतिभा
  • जिसमें जाना या समझना कठिन हो- दुर्गम
  • जिसमें मल गंदगी हो- मलिन
  • जिसमें किसी प्रकार का विकार हो- विकृत
  • जिसमें सात रंग हो- सतरंगा
  • जिसपर विश्र्वास किया गया है- विश्र्वस्त
  • जिससे घृणा की जाए- घृणित
  • जिस हँसी से अट्टालिका तक हिल जाय- अट्टहास
  • जिस पर विचार न किया गया हो- अविचारित
  • जिस पर आक्रमण न किया गया हो- अनाक्रांत
  • जिस पर मुकदमा चल रहा हो-अभियुक्त
  • जिस पर कोई नियंत्रण न हो- अनियंत्रित
  • जिसे अधिकार दिया गया हो- अधिकृत
  • जिस पर निर्णय न हुआ हो- अनिर्णीत
  • जिस पर अनुग्रह किया गया हो- अनुग्रहीत
  • जिस पर किसी अन्य को कुछ अधिकार न हो- एकाधिकार
  • जिस लड़की का विवाह न हुआ हो- कुमारी
  • जिस भूमि में कुछ पैदा न होता हो- ऊसर
  • जिस पर किसी काम का उत्तरदायित्व हो- उत्तरदायी
  • जिस पर चिह्न लगाया गया हो- चिह्नित
  • जिस स्त्री के कभी संतान न हुई हो- वंध्या बाँझ
  • जिस पर विश्वास न किया जा सके- अविश्वनीय
  • जिस स्त्री का धव पति मर गया है- विधवा
  • जिस पर विश्वास न किया जा सके- अविश्वनीय
  • जिस भूमि पर कुछ न उग सके- ऊसर
  • जिस पर अभियोग लगाया गया हो- अभियुक्त
  • जिस पर उपकार किया गया हो- उपकृत
  • जिस पुरुष की स्त्री मर गयी है- विधुर
  • जिस स्त्री को कोई सन्तान न हो- वन्ध्या, बाँझ
  • जिस पर लम्बी-लम्बी धारियाँ हों- धारीदार
  • जिस समय बड़ी मुश्किल से भिक्षा मिलती है- दुर्भिक्ष
  • जिस पर दिनांक तारीख का अंक लगाया गया हो- दिनांकित
  • जिस पर किसी प्रकार का अंकुश नियंत्रण न हो- निरंकुश
  • जिस स्थान पर अभिनेता अपना वेश-विन्यास करते हैं- नेपथ्य
  • जिस स्थान पर बैठकर माल खरीदा और बेचा जाता हो- फड़
  • जिस कागज पर मानचित्र, विवरण या कोष्ठक अंकित हो- फलक
  • जिस पर विश्वास न किया जा सके- विश्वासघाती
  • जिस पर विश्वास किया गया है- विश्वस्त
  • जिस स्त्री का पति जीवित हो- सधवा
  • जिसे क्षमा न किया जा सके- अक्षम्य
  • जिसे दंड का भय न हो- उदंड
  • जिसे गुप्त रखा जाए- गोपनीय
  • जिसे दस आनन मुख हैं- दशानन रावण
  • जिसे बहुत कम ज्ञान हो, थोड़ा जानने वाला- अल्पज
  • जिसे जीता न जा सके- अजेय
  • जिसे देखकर डर भय लगे- डरावना, भयानक
  • जिसे क्षमा न किया जा सके- अक्षम्य
  • जिसे कभी बुढ़ापा न आये- अजर
  • जिसे कोई जीत न सके- अजेय
  • जिसे दंड का भय न हो- उदंड
  • जिस भूमि पर कुछ न उग सके- ऊसर
  • जिसे ईश्वर या वेद में विश्वास न हो- नास्तिक
  • जिसे ईश्वर या वेद में विश्वास हो- आस्तिक
  • जिसे भय नहीं है- निर्भीक, निर्भय
  • जिसे नहीं जीता जा सके- अजेय
  • जिसे या जिसका मूल नहीं है- निर्मूल
  • जिसे जानना चाहिए- ज्ञातव्य
  • जिसे पढ़ा न जा सके- अपाठ्य
  • जिसे भेदा तोड़ा न जा सके- अभेद्य
  • जिसे आश्वासन दिया गया हो- आश्वस्त
  • जिसे वाह्य जगत का ज्ञान न हो- कुपमण्डूक
  • जिसे त्याग देना उचित हो- त्याज्य
  • जिसे क्रय किया गया हो- क्रीत
  • जिसे समझना बहुत कठिन हो- दुष्कर
  • जिसे भेदना या तोड़ना कठिन हो- दुर्भेद्य
  • जिसे देश से निकाला गया हो- निर्वासित
  • जिसे कोई भ्रम या सन्देह न हो- निर्भ्रन्त
  • जिसे कोई आकांक्षा न हो- निःस्पृह
  • जिसे मोक्ष की कामना हो- मुमुक्षु
  • जिसे देख या सुनकर रोम रोंगटे खड़े हो जायें- रोमांचकारी
  • जिसे सरलता से पढ़ा जा सके- सुपाठ्य
  • जिसे सताया गया हो- दलित
  • जहाँ पहुँचा न जा सके- अगम्य
  • जहाँ पहुँचना कठिन हो- दुर्गम
  • जहाँ लोगों का मिलन हो- सम्मेलन
  • जानने की इच्छा रखने वाला- जिज्ञासु
  • जहाँ नदियों का मिलन हो- संगम
  • जन्म भर- आजन्म
  • जहाँ जाना संभव न हो- अगम
  • जहाँ तक सध सके- यथासाध्य
  • जहाँ खाना मुफ्त मिलता है- सदाव्रत
  • जहाँ गमन जाया न किया जा सके- अगम्य
  • जहाँ तक हो सके- यथासंभव
  • जहाँ तक सध सके- यथासाध्य
  • जहाँ औषधि दानस्वरूप मिलती है- दातव्य, औषधालय
  • जीने की इच्छा- जिजीविषा
  • जानने की इच्छा-जिज्ञासा
  • जल में जन्म लेने वाला- जलज
  • जल में रहने वाले जीव-जन्तु- जलचर
  • जान से मारने की इच्छा- जिघांसा
  • जीतने की इच्छा- जिगीषा
  • जोतने का काम- जुताई
  • जेठ का पुत्र- जेठौत
  • जनता द्वारा संचालित शासन- जनतन्त्र
  • जन्म से सौ वर्ष का समय- जन्मशती
  • जमी हुई गाढ़ी चीज की मोटी तह- थक्का
  • जल में लगने वाली आग- बड़वाग्नि
  • जिनकी ग्रीवा गर्दन सुन्दर हो- सुग्रीव
  • जैसा चाहिए वैसा- यथोचित
  • युद्ध की इच्छा रखने वाला- युयुत्सा
  • यथार्थ सच कहनेवाला- यथार्थवादी
  • यात्रा करनेवाला- यात्री
  • जीवन भर- आजीवन
  • जीतने की इच्छा- जिगीषा
  • जारी किया गया आधिकारिक आदेश- अध्यादेश
  • जुआ खेलने का स्थान- फड़
  • जनता में प्रचलित सुनी-सुनाई बात- किंवदंती
  • जानने की इच्छा रखने वाला- जिज्ञासु
  • जनता द्वारा चलाया जाने वाला राज- जनतंत्र
  • जल में जनमनेवाला- जलज 


झ - से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

झूठ बोलने वाला-झूठा

झमेला करनेवाला- झमेलिया

झीं-झीं की तेज आवाज करने वाला कीड़ा- झींगुर


त - से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

  • तत्त्त्तव को जानने वाला- तत्त्त्तवज्ञ
  • तप करने वाला- तपस्वी
  • तेज बुद्धिवाा- कुशाग्रबुद्धि
  • तीनों लोकों का स्वामी- त्रिलोकी
  • तेजवाला- तेजस्वी
  • तीन कालों की बात जानने वाला- त्रिकालज्ञ
  • तीन युगों में होने वाला- त्रियुगी
  • तीन नदियों का संगम- त्रिवेणी
  • तीन लोको का समूह- त्रिलोक
  • तैरने की इच्छा- तितीर्षा
  • तर्क के द्वारा जो माना गया हो- तर्कसंगत
  • तीन वेदों को जाननेवाला- त्रिवेदी
  • तीन कालों को देखने वाला- त्रिकालदर्शी
  • तीन माह में एक बार होने वाला- त्रैमासिक
  • तर्क के द्वारा जो सम्मतमाना जा चुका है- तर्कसम्मत
  • तेज गति से चलने वाला- द्रुतगामी/तीव्रगामी


द - से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

  • दूर की सोचने वाला- दूरदर्शी
  • दुसरे देश से अपने देश में समान आना- आयात
  • दूसरों की बातों में दखल देना- हस्तक्षेप
  • दिल से होने वाला- हार्दिक
  • दया करने वाला- दयालु
  • दूसरों पर उपकार करने वाला- उपकारी
  • दूसरों के दोष को खोजने वाला- छिद्रान्वेसी
  • दूसरे के पीछे चलने वाला- अनुचर
  • दुखांत नाटक- त्रासदी
  • दर्द से भरा हुआ- दर्दनाक
  • देखने योग्य- दर्शनीय
  • दूसरों की बातों में दखल देना- हस्तक्षेप
  • दिल से होने वाला- हार्दिक
  • दो बार जन्म लेनेवाला- द्विज
  • दुःख देनेवाला- दुःखद
  • दर्शन के योग्य- दर्शनीय
  • दिन पर दिन- दिनानुदिन
  • द्रुपद की पुत्री- द्रौपदी
  • देखने योग्य- दर्शनीय
  • द्रुत गमन करनेवाला- द्रुतगामी
  • दाव जंगल का अनल आग- दावानल
  • दूसरों के गुणों में दोष ढूँढने की वृति का न होना- अनसूया
  • दोपहर के बाद का समय- अपराह
  • देश के लिए अपने प्राण देने वाला- शहीद
  • द्वार या आँगन के फर्श पर रंगों से चित्र बनाने या चौक पूरने की कला- अल्पना
  • दूसरे के हित में अपने आप को संकट में डालना- आत्मोत्सर्ग
  • देश में विदेश से माल आने की क्रिया- आयात
  • दूसरों की उन्नति को न देख सकना- ईष्र्या
  • दूसरों के दोषों को खोजना- छिद्रान्वेषण
  • दूसरों के दोषों को ढूँढने वाला- छिद्रान्वेषी
  • दिन रात ठाढ़े खड़े रहने वाले साधु- ठाढ़ेश्वरी
  • दस वर्षो का समय- दशक
  • दाव जंगल में लगने वाली आग- दावानल
  • दिन पर दिन- दिनोंदिन
  • दो बार जन्म लेने वाला- द्विज
  • देने की इच्छा- दित्सा
  • दैव या प्रारब्ध सम्बन्धी बातें जानने वाला- देवज्ञ
  • दिन के समय अपने प्रिय से मिलने जाने वाली नायिका- दिवाभिसारिका
  • दशरथ का पुत्र- दशरथि
  • देखने की इच्छा- दिदृक्ष
  • दण्ड दिये जाने योग्य- दण्डनीय
  • दो भाषायें बोलने वाला- द्विभाषी
  • दो वेदों को जाननेवाला- द्विवेदी
  • देवताओं पर चढ़ाने हेतु बनाया गया दही, घी, जल, चीनी, और शहद का मिश्रण- मधुपर्क
  • दूसरे के स्थान पर काम करने वाला- स्थानापन्न
  • दोपहर के बाद का समय- अपराह्नन
  • दैहिक, दैविक व भौतिक ताप या कष्ट- त्रिताप
  • दीवार पर बने हुए चित्र- भित्तिचित्र
  • दूसरे के हाथ में गया हुआ- हस्तान्तरित


ध - से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

  • धरती और आकाश के बीच का स्थान- अंतरिक्ष
  • धन से संबंध रखने वाला- आर्थिक
  • धन के देवता- कुबेर
  • धर्म में रूचि रखने वाला- धर्मात्मा
  • ध्यान करने योग्य या लक्ष्य- ध्येय
  • धन देनेवाला व्यक्ति या देवता- धनद, कुबेर
  • धर्म में रूचि रखने वाला- धर्मात्मा
  • धर्म या शास्त्र के विरुद्ध कार्य- अधर्म


न - से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

  • नापाक इरादे से की जाने वाली मन्त्रणा या साजिश- दुरभिसन्धि
  • नहीं मरनेवाला- अमर
  • नहीं खाने योग्य- अखाद्य
  • नव अभी-अभी जनमा हुआ- नवजात
  • न टूटने वाला- अटूट
  • नीचे की ओर मुख किये हुए- अधोमुख
  • नीचे की ओर लाना या खींचना- अपकर्ष
  • नाक से रक्त बहने का रोग- नकसीर
  • नख से शिखा तक के सब अंग- नखशिख
  • नष्ट होने वाला- नश्वर
  • नभ आकाश में विचरण करने वाला- नभचर/खेचर
  • नया उदित होने वाला- नवोदित
  • नदी से सींचा जानेवाला प्रदेश- नदीमातृक
  • नया-नया आया हुआ- नवागन्तुक
  • नगर में जन्म लेने वाला- नागरिक
  • निशि में विचरण करने वाला- निशाचर
  • निर्वाचन में अपना मत देने वाला- निर्वाचक
  • नए युग या प्रवृत्ति का निर्माण करने वाला- युगनिर्माता
  • नए युग या प्रवृत्ति का प्रवर्तन लागू करने वाला- युगप्रवर्तक
  • न बहुत शीत ठंडा न बहुत उष्ण गर्म- समशीतोष्ण
  • न हो सकने वाला- अशक्य/असंभव
  • नगर में रहनेवाला- नागरिक
  • नगर का रहनेवाला- नागरिक, नागर
  • नया तुरंत का जनमा हुआ- नवजात
  • निशा में विचरण करनेवाला- निशाचर
  • निन्दा करने योग्य- निन्दनीय
  • न्याय करने वाला- न्यायाधीश
  • नियम विरुद्ध या निन्दनीय कार्य करने वालों की सूची- काली सूचि/ब्लैक लिस्ट


ट, ठ - से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

  • टाइप करने की कला- टंकण
  • ठीक अपने क्रम से आया हुआ- क्रमागत
  • ठगों का मोदक/लड्डू जिसमें बेहोश करने वाली- ठगमोदक/ठगलड्डू
  • ठकठक करके बर्तन बनानेवाला- ठठेरा
  • ठठेरे की बिल्ली जो ठक ठक शब्द से न डरे- ठठेरमंजारिका
  • ठन ठन की आवाज- ठनकार
  • ठूसकर भरा हुआ- ठसाठस
  • ठीका लेनेवाला- ठीकेदार


ड - से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

  • डंडी मारनेवाला- डंडीमार
  • डाका मारनेवाला- डकैत
  • डफली बजानेवाला- डफालची /डफाली
  • डाका मारने का काम- डकैती
  • ड्योढ़ी पर रहनेवाला पहरेदार- ड्योढ़ीदार

One Word Substitution In Hindi

ढ - से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

  • ढिंढोरा पिटने वाला- ढिंढोरिया
  • ढालने का काम- ढलाई
  • ढीला होने का भाव- ढिलाई
  • ढोंग रचनेवाला- ढोंगी
  • ढोलक बजानेवाला- ढोलकिया


प - से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

  • पंद्रह दिन में एक बार होने वाला- पाक्षिक
  • पुत्र की वधू- पुत्रवधू
  • पुत्र का पुत्र- पौत्र
  • पढ़ने योग्य- पठनीय
  • पति-पत्नी का जोड़ा- दम्पति
  • प्रतिदिन होने वाला-प्रतिदिन
  • पथ का प्रदर्शन करनेवाला- पथप्रदर्शक
  • प्रिय बोलने वाली स्त्री- प्रियंवदा
  • पूजने योग्य- पूजनीय, पूज्य
  • पुत्र की वधू- पुत्रवधू
  • पुत्र का पुत्र- पौत्र
  • पढ़ने योग्य- पठनीय
  • पाद पैर से मस्तक सिर तक- आपादमस्तक
  • पूछने योग्य- प्रष्टव्य
  • पर्ण पत्ते की बनी हुई कुटी- पर्णकुटी
  • प्रकृतिसम्बन्धी- प्राकृतिक
  • पंक्ति में सबसे आगे खड़ा होने वाला- अग्रसर
  • परलोक का- पारलौकिक
  • परम्परा से चली आई हुई बात, उक्ति या कला- अनुश्रुति
  • पदार्थ का सबसे छोटा इन्द्रिय-ग्राह्य विभाग या मात्रा- अणु
  • पैर से लेकर सिर तक- आपादमस्तक
  • पूरब और उत्तर के बीच की दिशा- ईशान
  • पर्वत के पास की भूमि- उपत्यका
  • परब्रह्म का सूचक 'ओं' शब्द- ओंकार
  • पद, उम्र आदि के विचार से औरों से अपेक्षाकृत छोटा- कनिष्ठ
  • प्राचीन आदर्श के अनुकूल चलने वाला- गतानुगतिका
  • पृथ्वी की वह शक्ति जो सभी चीजों की अपनी ओर खींचती हो- गुरुत्वाकर्षण
  • पत्रों आदि को दूरस्थ स्थानों पर पहुँचाने वाली सेवा- डाक सेवा
  • पुलिस की बड़ी चौकी- थाना
  • पति-पत्नी का जोड़ा- दम्पती
  • पति के छोटे भाई की स्त्री- देवरानी
  • पंडितों में पंडित- पंडितरा
  • पथ का प्रदर्शन करने वाला- पथ-प्रदर्शक
  • पानी में डूबकर चलने वाली नाव- पनडुब्बी
  • पन्द्रह दिन में होने वाला- पाक्षिक
  • पीने की इच्छा- पिपासा
  • पिता की हत्या करनेवाला- पितृहंता
  • पिता की पिता- पितामह
  • पिता के पिता का पिता- प्रपितामह
  • प्राण देनेवाली औषधि- प्राणदा
  • पाप या अपराध करने पर दोषमुक्त होने के लिए किया जाने वाला धार्मिक या शुभ कार्य- प्रायश्चित
  • प्रिय बोलनेवाली स्त्री- प्रियंवदा
  • पिता से प्राप्त की हुई सम्पत्ति- पैतृक
  • प्रयोग में लाने योग्य- प्रयोजनीय
  • पर्वत की कन्या- पार्वती
  • पाने की इच्छा- लिप्सा
  • प्रतिकूल पक्ष का- विपक्षी
  • प्रतिदिन होने वाला- दैनिक
  • पर्वत पर चढ़ने वाला- पर्वतारोही
  • परीक्षा देने वाला- परीक्षार्थी
  • प्राणों पर संकट लाने वाला- सांघातिक


फ - से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

  • फलनेवाला या फल ठीक परिणाम देनेवाला- फलदायी
  • फल-फूल खाने वाला- शाकाहारी
  • फेन से भरा हुआ- फेनिल
  • फेंककर चलाया जाने वाला हथियार- अस्त्र
  • ब - से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • बुरा दुर् आग्रह- दुराग्रह
  • बुरे आचरण वाला- दुराचारी
  • बुरे चरित्र वाला- दुश्चरित्र
  • बच्चों के लिए काम की वस्तु- बालोपयोगी
  • बिलकुल बरबाद हो गया हो- ध्वस्त
  • बहुत तेज चलने वाला- द्रुतगामी
  • बिना वेतन का- अवैतनिक
  • बीता हुआ- अतीत
  • बेचनेवाला- विक्रेता
  • बिना आयास परिश्रम के- अनायास
  • बिना पलक गिराये- एकटक
  • बिना अंकुश का- निरंकुश
  • बिना पलक गिराये हुए- अनिमेष
  • बिना वेतन के कार्य करने वाला- अवैतनिक
  • बालक से वृद्ध तक- आबालवृद्ध
  • बेलों आदि से घिरा हुआ सुरम्य स्थान- कुंज
  • बहुत गप्पे हाँकनेवाला-गपोड़िया
  • बहुत सी घटनाओं का सिलसिला- घटनावली, घटनाक्रम
  • बरसात के चार महीने- चतुर्मास
  • बहुत डरनेवाला- डरपोक
  • बहुत दूर की बात पहले से ही सोच लेने वाला- दूरदर्शी
  • बहुत चंचल, दुष्ट और अपनी प्रशंसा करने वाला नायक- धीरोद्धत
  • बिना पलक गिराये हुए- निर्निमेष
  • बच्चा जनने वाली स्त्री- प्रसूत
  • बहुत-सी भाषाओं को बोलने वाला- बहुभाषाभाषी
  • बहुत-सी भाषाओं को जानने वाला- बहुभाषाविद
  • बहुत से रूप धारण करने वाला- बहुरूपिया
  • बहुत बोलने वाला- बहुभाषी
  • बच्चों को सुलाने के लिए गाया जाने वाला गीत- लोरी
  • बाल्यावस्था और युवावस्था के बीच का समय- वयः सन्धि
  • बिक्री करनेवाला- विक्रेता
  • बोलने की इच्छा- विवाक्षा
  • बिजली की तरह तीव्र वेग वाला- विघुतवेग
  • बिना माता-पिता का- अनाथ
  • बिजली की तरह कान्ति चमक वाला- विधुत्प्रभ


भ - से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

  • भली प्रकार से सीखा हुआ- अभ्यस्त
  • भलाई चाहने वाला- हितैषी
  • भविष्य में होनेवाला- भावी
  • भौहों के बीच का ऊपरी भाग- त्रिकुटी
  • भोजन करने की इच्छा- बुभुक्षा
  • भविष्य में होनेवाला- भावी
  • भूतों का ईश्वर- भूतेश
  • भेड़ का बच्चा- मेमना
  • भलाई की इच्छा रखने वाला- हितैषी
  • भूत-वर्तमान-भविष्य को देखने जानने वाले- त्रिकालदर्शी
  • भूख से व्याकुल- क्षुधातुर

One Word Substitution In Hindi

म - से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

  • मास में एक बार आने वाला- मासिक
  • मांस न खाने वाला- निरामिष
  • मांस खाने वाला - मांसाहारी
  • मछली की तरह आँखों वाली- मीनाक्षी
  • मयूर की तरह आँखों वाली- मयूराक्षी
  • मरण तक- पेय
  • मिष्ट या मधुर भाषण करनेवाला- मिष्टभाषी, मधुरभाषी
  • मन की वृत्ति अवस्था- मनोवृत्ति
  • मरण तक- आमरण
  • मेघ की तरह नाद करनेवाला- मेघनाद
  • महीने के किसी पक्ष की चौथी तिथि- चतुर्थी
  • मूल बातों को संक्षेप में लिखना- टिप्पणी
  • मछली पकड़ने या बेचने वाली जाति विशेष- धीवर
  • मनन करने योग्य- मननीय
  • मित कमबोलने वाला- मितभाषी
  • माता की हत्या करनेवाला- मातृहंता/मातृघाती
  • मरने की इच्छा- मुमूर्षा
  • मुँह पर निकलने वाली फुंसियाँ- मुँहासे
  • मेघ की तरह नाद करनेवाला- मेघनाद
  • महल का भीतरी भाग- अन्तःपुर
  • मनपसन्द या नामांकित- मनोनीत
  • मांस आहार या भोजन करनेवाला- मांसाहारी/मांसभोजी
  • मिठाई बनाने और बेचने वाला- हलवाई


य - से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

  • यात्रा करनेवाला- यात्री
  • यशवाला- यशस्वी
  • युद्ध में स्थिर रहता है- युधिष्ठिर
  • याचना करनेवाला- याचक
  • युग का निर्माण करनेवाला- युगनिर्माता
  • यात्रियों के लिए धर्मार्थ बना हुआ घर- धर्मशाला
  • यश वाला- यशस्वी
  • युद्ध का जहाज- युद्धपोत
  • युद्ध की इच्छा रखने वाला- युयुत्सा
  • यथार्थ सच कहनेवाला- यथार्थवादी


र - से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

  • राज्य के अधिपति द्वारा जारी किया गया वो आधिकारिक आदेश जो किसी विशेष समय तक ही लागू हो- अध्यादेश
  • रोगी की चिकित्सा करने वाला- चिकित्सक
  • रचना करने वाला- रचयिता
  • रात में घूमने वाला- निशाचर
  • रात और सन्ध्या के बीच की वेला- गोधूलि
  • राजनीतिज्ञों एवं राजदूतों की कला- कूटनीति
  • रात और सन्ध्या के बीच का समय- गोधूलि
  • रोगियों की चिकित्सा करने का स्थान- चिकित्सालय
  • रक्त में रँगा हुआ या भरा हुआ- रक्तरंजित
  • रात को दिखाई न देनेवाला रोग- रतौंधी
  • राष्ट्र का प्रमुख- राष्ट्रपति
  • राजा या राज्य के प्रति किया जाने वाला विद्रोह- राजद्रोह

One Word Substitution In Hindi

ल - से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

  • लौटकर आया हुआ- प्रत्यागत
  • लोक का- लौकिक
  • लेखक द्वारा लिखित अपनी जीवनी- आत्मकथा
  • लाभ की इच्छा- लिप्सा
  • लगातार घंटा बजने से होनेवाला शब्द- टनाटन


व - से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

  • विधानमंडल द्वारा पारित या स्वीकृत नियम- अधिनियम
  • वह पत्र, जिसमें किसी को कोई काम करने का अधिकार दिया जाय- अधिपत्र
  • वास्तविक मूल्य से अधिक लिया जाने वाला शुल्क- अधिशुल्क
  • वह स्त्री जिसका पति दूसरा विवाह कर ले- अध्गूढा
  • विद्या की देवी- सरस्वती
  • वर्षा का अभाव- अनावृष्टि
  • वह पत्र जिसमें किसी को कुछ करने का अधिकार दिया गया हो- अधिपत्र
  • वह स्त्री जिसका पति परदेश से लौटा हो- आगतपतिक
  • वह स्त्री जिसका पति आने वाला है- आगमिस्यतपतिका
  • वह जो अपने आचार से पवित्र है- आचारपूत
  • जहाँ गमन जाया न किया जा सके- अगम्य
  • वह कवि जो तत्क्षण कविता कर सके- आशुकवि
  • वह वस्तु जिसका उत्पादन हुआ हो- उत्पाद
  • वह व्यक्ति जो हाथ उठाए हो- उध्र्वबाहु
  • वह बात जो जनसाधरण में चलती आ रही है- किंवदन्ती
  • वह नायिका जो कृष्ण पक्ष में अपने प्रेमी से मिलने जाती हो- कृष्णाभिसारिका
  • वह नायिका जिसका पति रात को किसी अन्य स्त्री के पास रहकर प्रातः उसके पास आता हो- खंडिता
  • वह नाटक जिसमें गीत अधिक हों- गीतरूपक
  • वह कपड़ा जिससे कोई चीज झाड़ी जाय- झाड़न
  • वात, पित्त व कफ- त्रिदोष
  • विवाद या गुटबन्दी से अलग रहने वाला- तटस्थ/गुटनिरपेक्ष
  • विवाह के पश्चात वधू का ससुराल में दूसरी बार आना- द्विरागमन
  • वह स्त्री जिसके पति ने त्याग छोड़ दिया हो- परित्यक्ता
  • वह शासन प्रणाली जिसमें जन साधारण का शासन हो- प्रत्युत्पन्नमति
  • वह जिससे प्रेम किया जाय- प्रेमपात्र
  • वह नायिका जिसका पति विदेश जाने को है- प्रवत्स्यपतिका
  • वह स्त्री जिसका पति प्रोषित परदेश गया हो- प्रोषितपतिका
  • वह पात्र जिसमें शोभा के लिए फूल लगाकर रखे जाते है- फूलदान
  • वह स्त्री जिसमें पृथ्वी के स्वरूप का वर्णन हो- भूगोल
  • वें बातें जो पुस्तक के आरंभ में लिखी जाय- भूमिका/प्राक्कथन
  • वह स्थिति जब मुद्रा का चलन अधिक हो- मुद्रास्फीति
  • वह पूँजी जो सम्पत्ति आदि के रूप में हो- रिक्थ
  • वह काव्य जिसका अभिनय किया जाय- रूपक
  • वह शासन प्रणाली जो जनता द्वारा जनता के हित के लिए हो- लोकतंत्र
  • वसुदेव के पुत्र- वासुदेव
  • वाडव सागर का अनल आग- वाडवानल
  • विश्व का पर्यटन करनेवाला- विश्वपर्यटक
  • विधि कानून के द्वारा प्राप्त- विधिप्रदत
  • वेतन पर काम करने वाला- वैतनिक
  • विष्णु का भक्त या विष्णु संबंधी- वैष्णव
  • वह स्थान जहाँ मुर्दे जलाये जाते है- श्मशान
  • वह पुरुष जिसकी पत्नी साथ है- सपत्नीक विष्णु का उपासक या विष्णु से सम्बद्ध- वैष्ण्व
  • विदेश में प्रवास करनेवाला- प्रवासी
  • वह जिसकी दृष्टि दूर तक जाय- दूरदर्शी
  • वह जिसकी प्रतिज्ञा दृढ हो- दृढ़प्रतिज्ञ
  • विधि कानून द्वारा प्रदत्त प्राप्त- विधिप्रदत्त
  • वृष्टि का अभाव- अनावृष्टि
  • विश्र्वास के योग्य - विश्र्वसनीय
  • विद्या की चाह रखने वाला- विद्यार्थी
  • वह स्थान जहाँ मुर्दे जलाये जाते है- श्मशान
  • वह पुरुष जिसकी पति साथ है- सपतीक
  • वह स्त्री जिसे पति छोड़ दे- परित्यक्ता
  • वह पहाड़ जिससे आग निकलती हो- ज्वालामुखी
  • विदेश से वस्तुयें मँगाना- आयात
  • व्याकरण जाननेवाला- वैयाकरण

One Word Substitution In Hindi

श, स - से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

  • शीघ्र नष्ट होने वाला- क्षणभंगुर
  • सब कुछ जानने वाला- सर्वज्ञ
  • सौतेली माँ- विमाता
  • सब कुछ भक्षण करनेवाला- सर्वभक्षी
  • सप्ताह में एक बार होने वाला- साप्ताहिक
  • साहित्य से सम्बन्ध रखने वाला- साहित्यिक
  • सत्य बोलने वाला- सत्यवादी
  • सुख देनेवाला- सुखद
  • समान उदर से जन्म लेनेवाला- सहोदर
  • सेवा से सम्बद्ध- साहित्यिक
  • शक्ति के अनुसार- यथाशक्ति
  • सबसे प्रिय- प्रियतम
  • सुनने योग्य- श्रवणीय
  • समान एक हीउदर से जन्म लेनेवाला- सहोदर
  • सुन्दर हृदयवाला- सुहृद
  • स्त्री-पुरुष का जोड़ा- दम्पति
  • स्वेद से उत्पत्र होनेवाला- स्वेदज
  • शिव का उपासक या शिव से सम्बद्ध- शैव
  • शक्ति का उपासक या शक्ति से सम्बद्ध- शाक्त
  • समाचार पत्र का मुख्य सम्पादकीय लेख- अग्रलेख
  • सीमा का अनुचित उल्लंघन- अतिक्रमण
  • सर्वाधिकार सम्पन्न शासक या अधिकारी- अधिनायक
  • सरकार द्वारा प्रकाशित या सरकारी बजट में छपी सूचना- अधिसूचना
  • संसार में सबका प्रिय- लोकप्रिय
  • शरीर के लिए जितना धन आवश्यक हो उससे अधिक न लेना- अपरिग्रह
  • शरीर का कोई भाग- अवयव
  • सरकार द्वारा दूसरे देश की तुलना में अपने देश की मुद्रा का मूल्य कम कर देना- अवमूल्यन
  • सीमा का उल्लंघन करना- अतिक्रमण
  • सामाजिक एवं प्रशासनिक अनुशासन की क्रूरता से उत्पत्र स्थिति- आतंक
  • सर्वप्रथम मत को प्रवर्तित करने वाला- आदिप्रवर्तक
  • सेतुबंध रामेश्वरम से हिमालय तक- आसेतुहिमालय
  • सूर्य जिस पर्वत के पीछे निकलता है- उदयाचल
  • सूर्योदय से पहले का समय- उषाकाल
  • सारे संसार के देशों की खेल प्रतियोगितायें- ओलम्पिक
  • सेना में रहने का स्थान- छावनी
  • सहसा छिपकर आक्रमण करने वाला- छापामार
  • सिक्के ढालने का कारखाना- टकसाल
  • स्थल या जल का वह तंग या पतला भाग जो स्थल या जल के दो बड़े खंडों को मिलाता है- डमरूमध्य
  • सत्व, रज व तम- त्रिगुण
  • स्वर्गलोक, मृत्युलोक और पाताललोक- त्रिभुवन/त्रिलोक
  • शीतल, मन्द व सुगन्धित वायु- त्रिविधवायु
  • स्त्री-पुरुष का जोड़ा/पति-पत्नी का जोड़ा- दम्पती
  • सदा प्रसन्न रहने वाली या कला-प्रेमी नायक- धीरललित
  • शक्तिशाली, दयालु और योद्धा नायक- धीरोदात्त
  • शासकीय अधिकारियों का शासन- नौकरशाही
  • शरीर के एक पार्श्व का लकवा- पक्षाघात
  • समान रूप से आगे बढ़ने की चेष्टा- प्रतिस्पर्द्धा
  • शक्ति के अनुसार- यथाशक्ति
  • स्पष्टीकरण के लिए दिया जाने वाला वक्तव्य- विवृति
  • सौ वर्ष का समय- शताब्दी
  • शत्रु का नाश करने वाला- शत्रुघ्न
  • सौ में सौ- शतप्रतिशत
  • शयन सोने का आगार कमरा- शयनागार
  • शरण में आया हुआ- शरणागत
  • सदैव रहने वाला- शाश्वत
  • सिर पर धारण करने योग्य- शिरोधार्य
  • संगीत के छः राग- षटराग
  • सोलह वर्ष की लड़की- षोडशी
  • सड़ी हुई वस्तु की गन्ध- सराँध
  • सहन करना जिसका स्वभाव है- सहनशील
  • सबको जीतने वाला- सर्वजीत
  • सब कुछ खाने वाला- सर्वभक्षी
  • सत्य के प्रति आग्रह- सत्याग्रह
  • समान वयवाला- समवयस्क
  • समान एक ही उदर से जन्म लेनेवाला- सहोदर
  • सब लोगों से सम्बन्ध रखने वाला- सार्वजनिक
  • सरस्वती का भक्त या सरस्वती से संबद्ध- सारस्वत
  • सब कालों में होनेवाला- सार्वकालिक
  • सब देशों से सम्बद्ध- सार्वदेशिक
  • समस्त पृथ्वी से सम्बन्ध रखने वाला- सार्वभौमिक
  • साहित्य से सम्बन्धित- साहित्यिक
  • सिंह का बच्चा- सिंहशावक
  • सुन्दर हृदय वाला- सुहृदय
  • स्वेद पसीने से उत्पन्न होने वाला- स्वेदज
  • स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद का- स्वातन्त्र्योत्तर
  • समय से संबंधित- सामयिक
  • शीघ्र चलने वाला- द्रुतगामी
  • शयन करने की इच्छा- सुषुप्सा


ह - से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

  • हाथी को हाँकने का लोहे का हुक- अंकुश
  • हिंसा करने वाला- हिंसक
  • हित चाहने वाला- हितैषी
  • हाथ से लिखा हुआ- हस्तलिखित
  • हमेशा सत्य बोलने वाला- सत्यवादी
  • हाथ में चक्र धारण करनेवाला- चक्रपाणि
  • हवा में मिली हुई धूल या भाप के कारण होने वाला अँधेरा- धुन्ध
  • हाथ का लिखा हुआ- हस्तलिखित
  • हृदय को विदीर्ण करने वाला- हृदयविदारक
  • हंस के समान सुंदर मंद गति से चलने वाली स्त्री- हंसगामिनी
  • हत्या करनेवाला- हत्यारा
  • हिन्द की भाषा- हिन्दी


क्ष, त्र, ज्ञ - से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

  • क्षमा पाने योग्य- क्षम्य
  • क्षण भर में नष्ट होने वाला- क्षणभंगुर
  • क्षण भर में भंग नष्ट होनेवाला- क्षणभंगुर
  • क्षुधा से आतुर- क्षुधातुर
  • ऋषियों के रहने का स्थान- आश्रम
  • ऋण के रूप में आर्थिक सहायता-तकावी
  • ज्ञान देने वाली- ज्ञानदा
  • ज्ञान देनेवाला- ज्ञातव्य

प्रिय छात्रों हमे उम्मीद है आपको यहाँ पर One Word Substitution In Hindi की जानकारी मिल गयी होगी। यदि आपका कोई मित्र है तो उसके साथ इस आर्टिकल को शेयर करे ताकि वो भी यहाँ से हिंदी व्याकरण का अध्ययन कर सके। 

अन्य लेख पढ़ें !

Hindi Grammer -

➭ भाषा ➭ वर्ण ➭ शब्द ➭ पद ➭ वाक्य ➭ संज्ञा ➭ सर्वनाम ➭ विशेषण ➭ क्रिया ➭ क्रिया विशेषण ➭ समुच्चय बोधक ➭ विस्मयादि बोधक ➭ वचन ➭ लिंग ➭ कारक ➭ पुरुष ➭ उपसर्ग ➭ प्रत्यय ➭ संधि ➭ छन्द ➭ समास ➭ अलंकार ➭ रस ➭ विलोम शब्द ➭ पर्यायवाची शब्द ➭ अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.