क्या आप जानते हैं LKG की फुल फॉर्म | LKG Full Form

सबसे पहले माता-पिता अपने बच्चों को Nursery, LKG Full Form यानि Lower Kindergarten में एडमिशन कराया जाता है. इसमें बच्चे एक-एक साल तक पढ़ते हैं. आज की इस पोस्ट में हम आपको LKG Full Form के बारे में बताने वाले है। यदि आपने अब तक LKG  Syllabus का न्य पाठ्यक्रम नहीं देखा है तो तुरंत देख लीजिये।  


LKG Full Form 


LKG और UKG की यादें क्या आपके जेहन में हमेशा ताजा ही रहती हैं. शायद नहीं भी हो सकती हैं, क्योंकि तब हम सब इतने छोटे होते थे कि कहां से मेमोरी ये बातें हमारे दिमाग में जगह बना पाती. अगर आपको याद है तो ये बेहद ही शानदार बात है. चलिए उन दिनों के बारे में सोचते-सोचते एक सावल का जवाब भी दे ही दीजिए. LKG का फूल फॉर्म क्या है बता दीजिए. क्या नहीं मालूम है? कोई बात नहीं हम आज आपको इसके बारे में बता ही देते हैं.


अब क्या है कि सभी बच्चें अपनी स्कूली की पढ़ाई की शुरुआत प्री प्राथमिक विद्यालय से करते हैं. इन्ही क्लास में बच्चे पेंसिल पकड़ना सीखते हैं. फिर उन्हें लाइन खींचने सीखाया जाता है. इस क्लास को हम LKG ही तो कहते हैं. LKG का फूल फॉर्म होता है- Lower Kindergarten. हिंदी में इसे बाल विहार के नाम से जाना जाता है. LKG में तीन से चार साल के बच्चे पढ़ते हैं.


lkg full form
lkg full form

यूकेजी का फुल फॉर्म Upper Kindergarten होता है. हिंदी में इसे भी बाल विहार के नाम से जाना जाता है. यूकेजी में चार से पांच वर्षीय बच्चों को उनकी कक्षा में पढ़ाया जाता है. जब बच्चें एलकेजी की सभी चीजें सीख लेते है, तब एक वर्ष के बाद उनका प्रवेश यूकेजी में किया जाता है.


अब LKG और UKG दोनों के फूल फॉर्म एक भारी-भरकम शब्द आया है Kindergarten. इस शब्द का मतलब होता है बच्चों के लिए उद्यान. एलकेजी और यूकेजी को किंडरगार्टन स्टेज के नाम से जाना जाता है. इन क्लास में बच्चों को कई बुनियादी गतिविधियों से परिचय करवाया जाता


सबसे पहले बच्चों को Nursery, LKG यानि Lower Kindergarten में एडमिशन कराया जाता है. इसमें बच्चे एक-एक साल तक पढ़ते हैं. इसके बाद उन्हे Upper Kindergarten में प्रवेश मिलता है. पहली Class में जाने से पहले बच्चों को एक साल UKG में पढाई करना होता है.


आपने क्या जाना 


उम्मीद है आपको LKG Full form के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी। यदि लेख पसंद आया हो तो इसे अपने कक्षामित्रो के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो भी LKG की फुल फॉर्म क्या होती है जान सके। 


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.