LLB Full Form In Hindi - एलएलबी की पूरी जानकारी

आज की इस पोस्ट में हम LLB Full Form In Hindi के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी देने वाले है। यदि आप भी LLB Course क्या है? इसका सिलेबस क्या हैं और LLB कैसे करे जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़ते रहे। 

LLB Full Form In Hindi
LLB Full Form In Hindi

LLB की डिग्री लेकर न्यायालय क्षेत्र में वकील बन सकते है। इस पोस्ट में हमने LLB से जुडी सभी जानकारी दे रहे है तो उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आएगा। 

LLB Full Form In Hindi 

LLB का फुल फॉर्म Legum Baccalaureus होता है, इसे अधिकतर लोग अंग्रेजी में  Bachelor of  Law नाम से भी जानते है। LLB का हिंदी में फुल फॉर्म कानून का स्नातक होता है। 

भारत देश में LLB को Bachelor of Legislative Law भी कहते है जिसका Hindi Meaning  "विधायी कानून का स्नातक" होता है। 

LLB की एक और Full Form होता है जिसे Bachelor of Liberal Law कहते है, इसका हिंदी में अर्थ उदार कानूनों का स्नातक होता है। 

LLB Course Details - LLB कोर्स क्या है 

LLB मुख्य रूप से Law के क्षेत्र में एक स्नातक डिग्री है, जो दुनियाभर में विश्वविद्यालयो द्वारा ऐसे छात्रों को प्रदान की जाती है, जो कानूनी पेशे में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। यदि आप भी वकालत के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको LLB Course पूरा करके इसकी डिग्री हासिल करनी होगी। 

LLB Course में कानून व्यवस्था से संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है एवं अंतराष्ट्रीय कानूनों के बारे में भी पढ़ाया जाता है। 

LLB कोर्स पूरा कर लेने के बाद छात्र को कानूनों की समझ होने लगती है। इस कोर्स के बाद यदि आप Law के क्षेत्र में आगे की पढाई करना चाहते है तो आप LLM ( Master of Law ) में प्रवेश ले सकते है। 

LLB की शुरुआत सर्वप्रथम इंग्लैंड देश से हुई। इसके बाद संसार के बाकि देशो में भी LLB की पढाई होने लगी। भारत में Law का सबसे पहला कॉलेज National Law School of India University (NLSIU) है, जिसकी स्थापना वर्ष 1987 में हुई। NLSIU Law College बैंगलोर में स्थित है। ये कॉलेज भारत के Best Law Colleges में से एक है। 

एलएलबी कोर्स के लिए योग्यता - Eligibility For LLB In Hindi 

  • LLB Course में प्रवेश लेने के लिए छात्र के कक्षा 12th में न्यूनतम 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए। 
  • यदि आप Graduation पूर्ण करके LLB करना चाहते है तभी आपके Graduation या 12th में 50% मार्क्स होने चाहिए। 

LLB Entrance Exams - LLB प्रवेश परीक्षा 

यदि आप एलएलबी का कोर्स किसी अच्छे  विश्वविद्यालय से करना चाहते है तो इसके लिए आपको एलएलबी प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती है। इसमें भाग लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवार के 12th में न्यूनतम 45% मार्क्स होने चाहिए। 

CLAT Entrance Exam - इसका फुल फॉर्म Common Law Admission Test होता है, यह एक Nation Level की परीक्षा है एवं इसमें भाग लेने के लिए आपके 12th में न्यूनतम 45% मार्क्स होने चाहिए। 

LSAT Entrance Exam - इसका फुल फॉर्म Low School Admission Test होता है। भारत के लगभग 85 से अधिक Law College से LLB और LLM करने के लिए यह प्रवेश परीक्षा पास करनी पड़ती है। 

LSAT परीक्षा में चार भागो में वर्गीकृत की गई है -

  • Analytical Reasoning
  • Logical Reasoning(1)
  • Logical Reasoning (2)
  • Reading Comprehension

AILET Entrance Exam - इसका फुल फॉर्म All India Law Entrance Test होता है। यह परीक्षा National Law University Delhi के द्वारा आयोजित करवाई जाती है। 

एलएलबी में  कितने पाठ्यक्रम होते है - Types of LLB Course In Hindi 

LLB के मुख्य पाठ्यक्रम निम्न प्रकार से है -

  • Family Law
  • Criminals Law
  • Cyber Law
  • Law of Evidence
  • Constitutional Law
  • Administrative Law
  • Corporate Law
  • Property Law

LLB Course Duration - एलएलबी कितने साल की होती है 

LLB Course दो प्रकार का होता है जिनकी समय अवधि भी अलग-अलग होती है। पहला यदि आप Graduation के बाद LLB करते है तो आपके लिए यह कोर्स तीन साल का होता है तथा 12th के बाद करते है तो LLB पांच वर्ष में पूरी होती है जिसे BA LLB कहते है। 

LLB Syllabus In Hindi 

Semester 1

  • Labor Law
  • Family Law
  • Crime
  • Women & Law

Semester 2

  • Family Laws 2
  • Law of Tort & Consumer Protection Act
  • Constitutional Law
  • Professional Ethics

Semester 3

  • Law of Evidence
  • Human Right & International Law
  • Environmental Law
  • Arbitration, Conciliation & Alternative

Semester 4

  • Jurisprudence
  • Practical Training - Legal Aid
  • Property Law including the transfer of Property Act
  • International Economics Law

Semester 5

  • Civil Procedure Code 
  • Interpretation of Statutes
  • Legal Writing
  • Land Laws including ceiling and other local laws
  • Administrative Law
  • Semester 6
  • Code of Criminal Procedure
  • Company Law
  • Practical Training - Moot Court
  • Practical Training 2 - Drafting
  • Criminology

LLB Optional Subjects Details In Hindi 

  • Contract
  • Trust
  • Women & Law
  • Criminology
  • International Economic Law

LLB करने के फायदे 

  • LLB कोर्स करके आप वकालत के क्षेत्र में अपना बेहतरीन करियर बना सकते है। 
  • इस कोर्स को करने के बाद आपको कानून के नियमो की अच्छी जानकारी हो जाती है। 
  • LLB करने के बाद आपकी आय अच्छी होती है। 
  • समाज में आपकी इज्जत भी बढ़ती है। 
  • ये कोर्स आपकी बौद्धिक विकास में भी मदद करता है।  

Top Colleges for LLB in Hindi

  • National Law School Of India University(NLSIU), Bangalore
  • National Law University  (NLU), Delhi
  • Nalsar University Of Law (NALSAR), Hyderabad
  • Banaras Hindu University(BHU) Varanasi, UP
  • Gujarat National Law University (GNLU), Gandhinagar
  • National Law Institute University (NLIU), Bhopal
  • ILS Law College (ILSLC), Pune

12th उत्तीर्ण करने के बाद LLB कर सकते है?

हाँ, कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको किसी भी स्ट्रीम Science, Commerse, Arts में 12th कक्षा न्यूनतम 50% मार्क्स से पास करना होगा। 

निष्कर्ष 

हमे उम्मीद है आपको LLB Full Form In Hindi का यह लेख पसंद आया होगा। इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि LLB क्या है, LLB कैसे करे,LLB करने के क्या फायदे है, LLB course कितने साल का होता है, Best LLB College India में कौन से है आदि जुडी हुई जानकारी उपलब्ध कराई है। हमे आशा है आपको LLB की यह जानकारी पसंद आयी होगी। इस लेख को शेयर करे।  


Comments

Popular posts from this blog

100+ Hair Style Boy | हेयर कटिंग स्टाइल नई फोटो 2023 [DOWNLOAD]

100+ Dadhi Style Images | दाढ़ी स्टाइल फोटो | भारत दाढ़ी स्टाइल [Download]

45 Mullet Haircut Style To Look Really Hot In This Time