यदि आप भी सबसे पास की किराना दुकान तक जाने का रास्ता बताओ खोज रहे है तो आप सही जगह पर है यहां पर इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे सबसे पास की किराना की दुकान का रास्ता देख सकते है। इसके अलावा हम आपको यह भी बताने वाले है कि सबसे पास की किराना की दुकान कब तक खुली रहेगी।
तो आइए बिना देरी के जानते है सबसे पास की किराना की दुकान का रास्ता
सबसे पास की किराना की दुकान तक जाने का रास्ता
- सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल खोले।
- अब Grocery Store Near Me खोजे।
- अब आपको सबसे पास की दुकानों की लिस्ट दिखेगी।
- अब उनमें से को आपके सबसे नजदीक है उस पर टैप करे।
- अब Get Direction पर टैप करे।
इस प्रकार आप उपरोक्त 5 चरणो का पालन करके सबसे पास की किराना दुकान पर पहुंच सकते है।
सबसे पास की किराना की दुकान कब तक खुली रहेगी?
भारत में ज्यादातर किराना की दुकानें सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक खुली रहती है। आप नजदीकी दुकान में से अपनी जरूरत का सामान खरीद सकते है। लेकिन कुछ दुकाने 24 घंटे खुली रहती है। जिन्हे आप गूगल मैप पर आसानी से देख सकते है।