1 दिन में पिंपल हटाने का घरेलू उपाय

1 दिन में पिंपल हटाने का घरेलू उपाय - यदि आपके चेहरे पर भी Pimples है और आप उन्हें एक दिन हटाकर साफ चेहरा प्राप्त करना चाहते है तो आप यहां पर दिए गए घरेलू उपायों से 1 दिन में पिंपल्स को ठीक कर सकते है।

1 दिन में पिंपल हटाने का घरेलू उपाय


एक बात यहां बता देना जरूरी है कि ये सारे घरेलू उपाय मेरे द्वारा ट्राई किए गए हैं, इसलिए जरूरी नहीं कि हर किसी की Skin पर वही रिजल्ट नजर आएं। संभव है कि आपको एक दिन के बजाय कुछ दिन के प्रयोग से रिजल्ट मिले। 

1 दिन में पिंपल हटाने के घरेलू उपाय

यहां नीचे ऐसे घरेलू उपाय बताए गए है जिनसे आप अपने चेहरे या शरीर के अन्य हिस्से से पिंपल को 1 दिन में हटा सकते है -

1. हल्दी का पेस्ट लगाएं 

अगर आप अपने चेहरे से पिंपल को हटाना चाहते है तो आपको हल्दी का पेस्ट अपने चेहरे पर लगाना चाहिए। हल्दी में कई एंटीबायोटिक गुण होते है जो आपकी स्किन में निखार लाते है और चेहरे पर हो रहे पिंपल को भी दूर करते है।

इस्तेमाल करने का तरीका

  • सबसे पहले चुटकी भर हल्‍दी को एक कटोरी में निकालें।
  • उसमें गरम पानी की दो से तीन बूंदें म‍िलाकर पेस्‍ट बना लें। 
  • अब हल्‍के गुनगुने पेस्‍ट को प‍िंपल पर लगाकर छोड़ दें।
  • सुबह तक हल्‍दी की तासीर से प‍िंपल पक जायेगा और वो ठीक हो जायेगा।

2. लौंग का पेस्ट लगाएं

दोस्तो लौंग का पेस्ट भी चेहरे के पिंपल्स को ठीक करने में उपयोगी है। लौंग तो सभी के घर में आसानी से मिल भी जाता है अगर आपके घर में लौंग नही तो आप पास की किराना दुकान से भी ला सकते है। लौंग के पेस्ट से आप अपने चेहरे के कील मुहांसे से निजात पा सकते है।

इस्तेमाल करने का तरीका

  • आप लौंग को पीसकर बारीक पाउडर बना लें।
  • अब आपको लौंग में गुनगुना पानी म‍िलाकर चेहरे पर लगाना है।
  • ठीक प‍िंंपल वाली जगह पर पेस्‍ट लगाकर छोड़ दें, सुबह तक प‍िंपल गायब हो जाएगा। 

3. जायफल का पेस्ट लगाएं

जायफल के पाउडर की तासीर गरम होती है और प‍िंंपल में मौजूद गंदगी को न‍िकालने के ल‍िए आप इसका प्रयोग कर सकते हैं यह सबसे असरदार घरेलू उपाय है जिससे आप 1 दिन में पिंपल हटा सकते है।पी0

इस्तेमाल करने का तरीका

  • जायफल का पाउडर एक कटोरी में ले।
  • अब उसमें एलोवेरा म‍िलाकर प‍िंपल पर लगाकर छोड़ दें, 5 से 6 घंटे बाद चेहरा धो लें।
  • इस तरीके से भी आप एक द‍िन में प‍िंंपल की समस्‍या सेpp छुटकारा पा सकते हैं।     

तो दोस्तो यह थे कुछ आसान घरेलू उपाय जिनसे आप एक दिन में अपने पिंपल को हटा सकते है। आप कितने समय से पिंपल से परेशान है हमे नीचे कमेंट में जरूर बताए ताकि हम आपके लिए और अधिक तरीके ला सके।       
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.