Skip to main content

Himachal Pradesh Cricket Association Stadium Dharmshala Picht Report In Hindi 2023

आज के इस लेख में हम आपको Himachal Pradesh Cricket Association Stadium Dharmshala Picht Report In Hindi में बताने वाले है। यदि आप भी आज के मैच की पिच रिपोर्ट की सही और सटीक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़े। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, जिसे आमतौर पर एचपीसीए स्टेडियम के रूप में जाना जाता है, भारत के हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित एक क्रिकेट स्टेडियम है। यह हिमालय की तलहटी में अपनी सुरम्य सेटिंग के लिए जाना जाता है, जिसकी पृष्ठभूमि में धौलाधार पर्वत श्रृंखला है। यह स्टेडियम दुनिया के सबसे ऊंचे क्रिकेट स्टेडियमों में से एक है, जो समुद्र तल से लगभग 1,457 मीटर (4,780 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है। स्टेडियम में लगभग 23,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है और यह घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों क्रिकेट मैचों की मेजबानी करता है। यह हिमाचल प्रदेश राज्य क्रिकेट टीम का घरेलू मैदान है और इसने कई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों की भी मेजबानी की है। एचपीसीए स्टेडियम की अनूठी विशेषताओं में से एक स्टेडियम की तुलना में अधिक ऊंचाई पर अभ्यास की सुविधा है, जिससे खिलाड़ियों क

50 रुपए से शुरू किया था यह बिजनेस और कमा लिए 20 लाख रुपए

दोस्तो मेरा नाम हिमेश है और में राजस्थान का रहने वाला हूं। आज इस पोस्ट में में आपको मेरे बिजनेस के बारे में बताने वाला हु। की मेने कैसे मात्र 50 रुपए से एक छोटा सा बिजनेस शुरू किया था और 12 महीनो के अंदर अंदर मैने 2 ओपी0 लाख रुपए से ज्यादा पैसे कमा लिए और में अब भी कमा रहा हूं। अगर आपको भी जानना है कि मेने 20 लाख रुपए कैसे कमाए तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ लेना।




सबसे पहले में आपको मेरी डेली कमाई का इनकम प्रूफ नीचे फोटो में दिखा रहा हूं ताकि आपको विश्वास हो जाए की में सच में पैसे कमा रहा हूं।

अब आपने फोटो तो देख लिया एक दिन में दस हजार रुपए कमा रहा हूं और सीधे मेरे बैंक रहे है।

अब चलिए में आपको इस बिजनेस के बारे में बताता हूं। दोस्तो मुझे बचपन से लूडो गेम खेलना बहुत ही ज्यादा पसंद है। में हमेशा अपने दोस्तो के साथ लूडो गेम खेलना रहता था लेकिन मुझे उसके कोई पैसे नही मिलते थे।

लेकिन एक दिन मुझे लूडो से पैसा कमाने वाली एप के बारे में पता चला तो मेने इसे डाउनलोड कर लिया और डाउनलोड करते ही मुझे 50 रुपए मिल गए फ्री के गेम खेलने के लिए। इस एप को डाउनलोड करने का लिंक आपको निचे यहां पर मिल जाएगा लेकिन डाउनलोड करने से पहले एक बार इस लेख को पूरा पढ़ लीजिए। ताकि आपको सब कुछ समझ में आ जाए।

फिर में इस एप पर लूडो गेम खेलने लगा और आपको यकीन नही होगा मेने अपने पहले ही दिन इन्ही 50 रुपए से लूडो खेलकर 1800 रुपए कमाए जो मेरी लिए बहुत खुशी की बात थी।

धीरे धीरे में इस एप पर ज्यादा पैसे जितने लग गया और आज आपके सामने पूरे 12 महीने हो चुके है मेरे को और 20 लाख रुपए कमा लिए मेने। आज में अपनी खुद की कार लेके अपने गांव में घूमता हूं।

इस एप पर आप 50 रुपए से लूडो खेलते हो तो आपको 100 रुपए जीत के मिलते है। और जीते हुए सभी पैसे को एक सेकंड में अपने बैंक, फोन पे, पेटीएम और गूगल पे में से किसी में भी निकाल सकते है।

अगर आपको भी कमाने है लाखो रुपए तो प्राइवेट जॉब से कुछ नही होगा इस एप पर रोजाना खेलो और कमाते रहो मेरी तरह। अब में नीचे इसको डाउनलोड करने से लेकर इसमें गेम खेलने की पूरी प्रक्रिया आपको समझा देता हूं।


अब उसके बाद एप फाइल पर क्लिक करके इंस्टॉल करे पर क्लिक कीजिए ( यह एप आपको Unknown Source को On करने के लिए कहेगा आप उसे अपने डिवाइस सेटिंग में On कर ले और एप को इंस्टाल कर ले

अब एप आपके फोन में इंस्टॉल हो चुका है।

इसके बाद आपको एप को खोलना है और उसके बाद अपने मोबाइल नंबर डालकर साइन अप पूरा कर लेना है। 

अब आप इस पर लूडो गेम खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है ।

अब आपको लूडो पर क्लिक करना है और 5 रुपए वाला लूडो गेम पूरा खेलकर जितना है।

जैसे ही आप जीत जाओगे आपको 10 रुपए मिल जायेंगे।

अब अगर आप अपने जीते हुए पैसे को अपने बैंक में लेना चाहते हो तो आपको कम से कम 30 रुपए इसी तरह जीत लेने है।

यदि आपने 30 रुपए जीत लिए है तो एप से पैसे निकालने के लिए वॉलेट पर क्लिक कर दीजिए अब आप अपने बैंक नंबर डालकर पैसे निकाल सकते है।

दोस्तो आपको यकीन नही होगा एक सेकंड में आपका पैसा सीधा बैंक में ट्रांसफर हो जायेगा।

अगर फोन पे और पेटीएम या कुछ और चलाते हो तो उस पर पर आप 3 रुपए भी निकाल सकते है।

एक बार जीतकर पैसे निकालने के बाद आपको यकीन हो जायेगा की यार सच में पैसा आ रहा है।

दोस्तो मेरा तो आपसे यही कहना है की अगर आपको पैसे कमाने है तो इस एप को डाउनलोड कर लो और एक बार ट्राय करके देख लो क्योंकि इसमें आपका एक भी पैसा नही लग रहा है बस आपके पास एक टच वाला फोन होना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

100+ Hair Style Boy | हेयर कटिंग स्टाइल नई फोटो 2023 [DOWNLOAD]

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन हेयर स्टाइल कटिंग boy (Chhote balon ki hair style) फोटो लेके आये है जो आपको जरूर पसंद आएंगे। आप अगर new हेयर स्टाइल boy ढूंढ रहे है तो आपको इस लेख में एक से बढ़कर एक लेटेस्ट हेयर स्टाइल boy, बाल कटिंग स्टाइल फोटो और न्यू हेयर कटिंग मिल जायेंगे। अपने बच्चे के लिए, अपने लिए ,दोस्तों के लिए बाल कटिंग स्टाइल,न्यू हेयर स्टाइल,हेअर स्टाईल फोटो दिए गए है। ये नई हेयर स्टाइल बॉयज और हेयर कटिंग स्टाइल कैसे लगे ये हमें जरूर बताये।

One Side Hair Cutting | वन साइड हेयर कटिंग फोटो 2023

One Side Hair Cutting - दोस्तो यदि आप भी वन साइड हेयर कटिंग फोटो खोज रहे है तो आप सही जगह पर आए है यहां पर हमने 20 से भी अधिक One Side Hairstyle Photo शेयर की है जो आपके लुक और भी खूबसूरत बना देगी। सभी वन साइड हेयरकट हाई क्वालिटी में है इसलिए इन्हे लोड होने की प्रतीक्षा करे। One Side Hair Cutting | वन साइड हेयर कटिंग फोटो  तो दोस्तो हमे उम्मीद है आपको यहां पर दी गई One Side Hair Cutting Photos पसंद आई होगी। आपका नाम क्या है कमेंट में जरूर बताएं।

100+ Dadhi Style Images | दाढ़ी स्टाइल फोटो | भारत दाढ़ी स्टाइल [Download]

Beard images: Great collection of new and Stylish dadhi design images. Get the Best New beard style 2021 indian, Muchh style, Dadhi cutting photo, बियर्ड स्टाइल, New दाढ़ी style, दाढ़ी स्टाइल इमेज hd, नई हेयर स्टाइल here. Choose your favorite दाढ़ी सेविंग स्टाइल and update your profile picture now. You can also use this dadhi cutting style for your other social media accounts such as Instagram, Facebook or Pinterest.