भूत कैसे आता है
भूत अदृश्य शरीर वाले होते है। भूत रात के काले अंधेरे में अपने निवास स्थान पर आते है और तांडव करते है। अगर आप भी भूतो पर विश्वाश करते है तो यकीन मानिए दुनिया में ऐसे कई लोग है जो भूतो पर विश्वाश करते है। इसके अलावा इस दुनिया में ऐसे भी लोग है जो भूतो को मानते ही नहीं है।
एक महिला या पुरुष के शरीर में भूत हवा के माध्यम से आता है। क्या आपने कभी असलियत में भूत देखा है ऐसा हो ही नही सकता है क्योंकि भूत अदृश्य होते है वो हवा में रहते है और उस शरीर पर कब्जा करते है जो उनको पसंद आ जाता है।
भूत कौन और कैसे बनते है
ऐसे व्यक्ति भूत बनते है जो कम उम्र में अपने पिछले जन्म के कुकर्मों के कारण किसी हादसे में मर गए होते है। भगवान ऐसे लोगो को सजा देने के लिए भूत बना देते है जो आत्मा बनकर अंधेरी रातों में भटकता रहता है।
भूत की आवाज बहुत डरावनी होती है जो किसी भी व्यक्ति के रोंगटे खड़ी कर सकती है।
हमे उम्मीद है भूत कैसे आता है के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर भूतो से जुड़ा हुआ कोई भी प्रश्न आपको पूछना हो तो नीचे कमेंट बॉक्स दिया गया है उसमे पूछ सकते है।