मनोकामना पूर्ति के हनुमान जी के 5 चमत्कारी उपाय

मनोकामना पूर्ति के हनुमान जी के उपाय - क्या आप हनुमान जी के भक्त है और आपकी मनोकामना पूरी नहीं हो रही है यदि हां तो यहां पर दिए गए 5 चमत्कारी उपायों को आजमाए। हनुमान जी आपकी हर मनोकामना पूरी करेंगे।

मनोकामना पूर्ति के हनुमान जी के उपाय

हनुमान जी श्रीराम के सेवक और बजरंग बली के नाम से जाने जाते है। हनुमान जी अपने भक्तो की हर मनोकामना पूरी करते है।

आइए जानते है उन चमत्कारी उपायों के बारे में जिन्हे करने से हनुमान जी आपकी हर मनोकामना पूरी करेंगे।

मनोकामना पूर्ति के हनुमान जी के उपाय

1. 21 मंगलवार के व्रत करे 

अगर आप एक छात्र है और आपकी नौकरी नहीं लग रही है तो आप 21 मंगलवार व्रत करे आपकी हर इच्छा पूरी हो जायेगी।

2. रोजाना हनुमान चालीसा पढ़े

अगर आप किसी बीमारी से पीड़ित है या आपके घर में धन की कमी है तो रोजाना हनुमान जी के सामने बैठकर हनुमान चालीसा पढ़े फिर देखना हनुमान जी आपकी हर समस्या का समाधान कर देंगे।

3. ॐ हनुमंते नमः मंत्र का जाप करे

अगर आपके घर में किसी भूत का शाया है या फिर घर में शांति नही है तो प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी सामने पालती मांडकर बैठे और 1008 बार ॐ हनुमंते नमः मंत्र का जाप करे और अंत में हनुमान जी को अपनी मनोकामना पूरी करने का अनुरोध करे आपका कार्य सफल हो जायेगा।

4. वानरों को मखाने और खाना खिलाएं

वानरों को मखाने खिलाने से हनुमान जी बहुत जल्दी खुश हो जाते है और आपकी बड़ी से भी बड़ी मनोकामना पूरी कर सकते है। इसलिए यदि आपके आस-पास वानर रहते है तो उन्हें खाना खिलाएं और उनकी सेवा करे।

5. मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा पढ़े

प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी के सामने बैठे और ध्यान रखे शरीर पर लाल रंग के कपड़े पहने होने चाहिए उसके बाद सरसो में तेल से एक दीपक जलाए और 21 बार हनुमान चालीसा का पाठ करके हनुमान जी को अपनी मन की इच्छा बताए और उन्हें मनोकामना पूरी करने का अनुरोध करे यदि आप ऐसा करते है तो आपको मनोकामना जल्द ही पूरी हो जायेगी।

अगर आप हनुमान जी के सच्चे भक्त है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जय बजरंग बली लिखकर प्रकाशित करे और इस लेख को व्हाट्सएप या फेसबुक पर 2 लोगो को भेजे आप हनुमान जी से जो भी मांगोगे वो आपको मिल जायेगा यह आपसे पंडित जी का वादा है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.