एकादशी लिस्ट 2023 | Ekadashi List In Hindi

इस साल 2023 में यदि आप भी एकादशी का व्रत करती है तो आपको पता होनी चाहिए कि एकादशी कब है 2023 (Ekadashi Kab Hai) आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए एकादशी लिस्ट 2023 लेकर आए है जिसमे हमने 12 महीनो की एकादशी कब है के बारे में पूरी जानकारी दी है तो आइए बिना देरी किए Ekadashi List In Hindi 2023 देखते है।


एकादशी लिस्ट 2023

एकादशी लिस्ट 2023 - Ekadashi List In Hindi

  • 02 जनवरी 2023, सोमवार : पौष माह की पुत्रदा एकादशी. इसे वैकुंठ एकादशी भी कहते हैं.
  • 18 जनवरी 2023, बुधवार : षटतिला एकादशी पड़ेगी. इस दिन तिल के उपयोग और तिल के दान का काफी महत्व है.
  • 01 फरवरी 2023, बुधवार : जया एकादशी का दिन है. ये हिंदू कैलेंडर की आखिरी माह की एकादशी है.
  • 16 फरवरी 2023, गुरुवार : विजया एकादशी पड़ रही है.
  • 03 मार्च 2023, शुक्रवार : आमलकी एकादशी 
  • 18 मार्च 2023, शनिवार : पापमोचिनी एकादशी, इस दिन व्रत करने से पूर्व जन्मों के पाप धुल जाने की बात कही गई है.
  • 01 अप्रैल 2023, शनिवार : कामदा एकादशी
  • 16 अप्रैल 2023, रविवार : वरूथिनी एकादशी
  • 01 मई 2023, सोमवार : मोहिनी एकादशी, मोह माया से छुटकारा दिलाने वाली एकादशी के नाम पर इसे ख्याति प्राप्त है.
  • 15 मई 2023, सोमवार : अपरा एकादशी
  • 31 मई 2023, बुधवार : निर्जला एकादशी, साल की सबसे बड़ी एकादशी के तौर पर निर्जला एकादशी को जाना जाता है. इस दिन निर्जल व्रत का प्रावधान है.
  • 14 जून 2023, बुधवार : योगिनी एकादशी
  • 29 जून 2023, गुरुवार : देवशयनी एकादशी, इस दिन भगवान विष्णु चार माह के लिए योगनिद्रा की गोद में शयन के लिए चले जाते हैं.
  • 13 जुलाई 2023, गुरुवार : कामिका एकादशी. जीवन से काम, क्रोध और सांसारिक भय हटाने वाली एकादशी कही जाती है कामिका एकादशी.
  • 29 जुलाई 2023, शनिवार : पद्मिनी एकादशी
  • 12 अगस्त 2023, शनिवार : परम एकादशी
  • 27 अगस्त 2023, रविवार : श्रावण पुत्रदा एकादशी. संतान प्राप्ति के लिए इस दिन व्रत किया जाता है.
  • 10 सितंबर 2023, रविवार : अजा एकादशी
  • 25 सितंबर 2023, सोमवार : परिवर्तिनी एकादशी
  • 10 अक्टूबर 2023, मंगलवार : इंदिरा एकादशी.
  • 25 अक्टूबर 2023, बुधवार : पापांकुशा एकादशी. इसे पापहरिणी एकादशी कहा गया है. ये पितरों के भी दोष तार देती है. 
  • 09 नवंबर 2023, गुरुवार : रमा एकादशी, इस दिन व्रत और दान करने से भगवान विष्णु पितरों को स्वर्ग में स्थान देते हैं.
  • 23 नवंबर 2023, गुरुवार : देवउठनी, देवोत्थान एकादशी. इस दिन भगवान विष्णु चार माह बाद शयन से जागते हैं और मांगलिक काम शुरू हो जाते हैं.
  • 8 दिसंबर 2023, शुक्रवार : उत्पन्ना एकादशी
  • 22 दिसंबर 2023, शुक्रवार : मोक्षदा एकादशी. इस दिन व्रत करने से परिवार के पूर्वजों और पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है.

निष्कर्ष

आज की इस पोस्ट में आपने एकादशी लिस्ट 2023 - Ekadashi List In Hindi के बारे में जाना इस एकादशी हिंदू पंचांग 2023 को शेयर करना ना भूले।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.