Mahino Ke Naam Hindi Mein | हिंदी महीनों के नाम

Mahino Ke Naam Hindi Mein – एक वर्ष में हिंदी महीनों के नाम हिंदू कैलेंडर के अनुसार 12 महीने होते हैं. एक महीने में 2 पक्ष होते हैं, जो 15 – 15 दिन के होते हैं. इन दोनों पक्षों को एक को शुल्क पक्ष और दुसरे को कृष्ण पक्ष कहा जाता हैं. यह आपको पता होगा। 

Mahino Ke Naam Hindi Mein
Mahino Ke Naam Hindi Mein 

हिंदू नववर्ष की शुरुआत हिंदी के चैत्र मास से होती हैं. जो अंग्रेजी महीनों के नाम से देखा जाये तो मार्च महीनेक वर्ष में 12 महीने एक महीना में 30 या 31 दिन होते हैं. जैसे की फरवरी महीना सबसे कम दिन का होता हैं इस महीने में 28 या 29 दिन होते हैं. यदि बात करे की एक वर्ष में कितने मिनट होते है तो एक वर्ष में 52,59,492 मिनट होते हैं.


हिंदी महीनों के नाम – Mahino Ke Naam Hindi Mein


स्कूलों में कक्षा LKG से लेकर 5 वीं तक के क्षत्रों से वर्ष के Mahino Ke Naam Hindi Mein और दिन के बारे में पढ़ाया जाता हैं, सर द्वारा महीनो के नाम हिंदी में भी पूछे जाते है। 


यहाँ पर हिंदू कैलेंडर और ग्रीक अंग्रेजी कैलेंडर की पूरी जानकारी नीचे दी गई हैं. में पड़ता हैं. 


क्र.सं.

हिंदी महीनों के नाम

Hindu Months Name

 

1.

चैत्र माह (चैत)

Chaitra

मार्च अप्रैल

2.

वैशाख माह (बैसाख)

Vaisakha

अप्रैल मई

3.

ज्येष्ठ माह (जेठ)

Jyaistha

मई जून

4.

आषाढ़ माह

Asadha

जून जुलाई

5.

श्रावण माह (सावन)

Shravana

जुलाई अगस्त

6.

भाद्रपक्ष माह (भादों)

Bhadra

अगस्त सितंबर

7.

आश्विन माह (क्वार)

Asvina

सितंबर अक्टूबर

8.

कार्तिक माह

Kartika

अक्टूबर नवंबर

9.

मार्गशीष माह (अगहन)

Agrahayana

नवंबर दिसंबर

10.

पौष माह

Pausa

दिसंबर जनवरी

11.

माघ माह

Magha

जनवरी फ़रवरी

12.

फाल्गुन माह

Phalguna

फ़रवरी मार्च

 


हिंदी महीनों के नाम (FAQ)


1. हिंदी में 12 महीने का नाम क्या है?

हिंदी के 12 महीने का नाम हैं. चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपक्ष, आश्विन, कार्तिक, मार्गशीष, पौष, माघ, फाल्गुन.


2. हिंदी वर्ष के महीनों में दूसरे महीने का क्या नाम है?

हिंदी महीने वर्ष की शुरुआत चैत्र माह से शुरू होता हैं. और दूसरा महीने का नाम वैशाख होता हैं.


3. कितने महीने 30 दिन के होते हैं?

अंग्रेजी वर्ष के महीनों में चार ऐसे महीने हैं. जो 30 दिन का होता हैं. अप्रेल, जून,सितम्बर और नवम्बर.


4. दिसंबर को हिंदी महीना में क्या कहते हैं?

दिसम्बर अंग्रेज़ी महीने का अंतिम यानीं 12 वां महिना होता हैं. इसी तरह हिंदी महीने का अंतिम और 12 महिना फाल्गुन होता हैं.


 
Conclusion


इस पोस्ट में Hindi Me Mahino Ke Naam और कैलेंडर की पूरी जानकारी दी गई हैं. एवं हिंदी वर्ष और अंग्रेज़ी वर्ष के सभी महीनों की लिस्ट दी गई हैं.


आपको यह Mahino Ke Naam Hindi Mein पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।


Similar Post


Comments

Popular posts from this blog

100+ Hair Style Boy | हेयर कटिंग स्टाइल नई फोटो 2023 [DOWNLOAD]

100+ Dadhi Style Images | दाढ़ी स्टाइल फोटो | भारत दाढ़ी स्टाइल [Download]

45 Mullet Haircut Style To Look Really Hot In This Time