क्या आप भी BSNL Ka Number Kaise Nikale के बारे में गूगल पर खोज कर यहाँ आये तो आप सही लेख पढ़ रहे है। इस पोस्ट में हम आपको BSNL Sim का नंबर कैसे पता करे? बीएसएनएल का नंबर कैसे निकाले के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।
BSNL Ka Number Kaise Nikale |
BSNL सिम कार्ड के नंबर निकालने के तीन तरीके है जिनके बारे में यहाँ पर विवरण दिया गया है। यदि आपकी सिम में बैलेंस नहीं है और आपको कोई पूछ ले कि आपका मोबाइल नंबर क्या है तो आप क्या जवाब देंगे। इस स्थिति में इन चार तरीको की मदद से अपनी BSNL सिम का नंबर पता कर सकते है।
BSNL Ka Number Kaise Nikale
नीचे दिए गए तरीको की सहायता से आप BSNL Ka Number Pata कर सकते है।
1. USSD Code से BSNL का नंबर निकाले
भारत के सभी राज्यों में BSNL Number चेक करने के लिए अलग-अलग USSD Code नंबर हो सकते है। यहाँ पर हम आपको कुछ USSD Code बता रहे है जिनको Dial करके आप BSNL सिम के नंबरो का पता लगा सकते है।
- आप जिस बीएसएनएल मोबाइल नंबर की जानकरी चाहते है उन नंबर से अपने मोबाइल में *1# डायल करें।
- यदि ऊपर वाला USSD Code काम नहीं कर रहा है तो अपने बीएसएनएल मोबाइल नंबर से *99# डायल करे।
- ऊपर दिए गए दोनों कोड काम नहीं कर रहे हैं तो अपने मोबाइल नंबर से *222# डायल कर सकते है।
Bsnl SIM का Number Check करने का USSD Code
- *1#
- *99#
- *222#
- *888#
- *555#
- *785#
2. BSNL Customer Care में कॉल करके अपना नंबर पूछे
बीएसएनएल सिम के नंबरो का पता लगाने का दूसरा आसान तरीका है कस्टमर केयर से बात करके नंबर पूछना।
- सबसे पहले अपने बीएसएनएल नंबर से 1503 या 1800-180-1503 नंबर पर कॉल करें।
- उसके बाद Customer Care अधिकारी से बात करने का विकल्प चुने।
- कस्टमर केयर अधिकारी से कनेक्ट होने के बाद उसको अपना नंबर बताने के लिए बोले या SMS करने के लिए कहे।
- इन स्टेप को फॉलो करने के बाद कस्टमर केयर आपको BSNL Sim Ka Number बता देगा।
3. True Balance App के द्वारा BSNL नंबर जाने
यदि आप USSD Code से नंबर नहीं निकाल पा रहे है तथा कस्टमर के द्वारा भी अपने मोबाइल नंबरो का पता लगाने में सक्षम नहीं हुए है तो बीएसएनएल नंबर का पता लगाने के लिए True Balance App डाउनलोड कर सकते है।
- सबसे पहले True Balance App को अपने मोबाइल में Download और Install करे।
- Install करने के बाद जब आप इसे ओपन करेंगे तो यह आपसे Permission Allow के लिए पूछेगा।
- उसके बाद आपको Select Language करना है।
- फिर आपको Go To Settings का Option Show होगा, उस क्लिक करके True Balance के सामने बटन को On कर देना है
- All Permission Allow करने के बाद आपके पास Register करने का Option आ जाएगा लेकिन आपको रजिस्टर नहीं करना है आपको Skip बटन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद ऊपर की तरफ आप Check का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके BSNL को Select कीजिये।
- उसके बाद Start Button पर क्लिक करे, कुछ देर इंतजार करें।
- अब आपके मोबाइल का बैलेंस आपको दिखाई देगा, बैलेंस के ठीक ऊपर एक Arrow का चिन्ह दिखाई देगा उस Tap करके आप अपना BSNL Sim का Number देख सकते है।
निष्कर्ष
हमे उम्मीद है आपको BSNL Ka Number Kaise Nikale के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी। यदि आपको इस लेख को पढ़ने के बाद भी अपने बीएसएनएल के सिमकार्ड का नंबर निकालने में कोई समस्या आ रही हो तो हमे कमेंट में बताये हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।
यह भी पढ़े:-
Comments
Post a Comment