Skip to main content

Himachal Pradesh Cricket Association Stadium Dharmshala Picht Report In Hindi 2023

आज के इस लेख में हम आपको Himachal Pradesh Cricket Association Stadium Dharmshala Picht Report In Hindi में बताने वाले है। यदि आप भी आज के मैच की पिच रिपोर्ट की सही और सटीक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़े। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, जिसे आमतौर पर एचपीसीए स्टेडियम के रूप में जाना जाता है, भारत के हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित एक क्रिकेट स्टेडियम है। यह हिमालय की तलहटी में अपनी सुरम्य सेटिंग के लिए जाना जाता है, जिसकी पृष्ठभूमि में धौलाधार पर्वत श्रृंखला है। यह स्टेडियम दुनिया के सबसे ऊंचे क्रिकेट स्टेडियमों में से एक है, जो समुद्र तल से लगभग 1,457 मीटर (4,780 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है। स्टेडियम में लगभग 23,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है और यह घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों क्रिकेट मैचों की मेजबानी करता है। यह हिमाचल प्रदेश राज्य क्रिकेट टीम का घरेलू मैदान है और इसने कई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों की भी मेजबानी की है। एचपीसीए स्टेडियम की अनूठी विशेषताओं में से एक स्टेडियम की तुलना में अधिक ऊंचाई पर अभ्यास की सुविधा है, जिससे खिलाड़ियों क

उपसर्ग (Upsarg) - परिभाषा, भेद और उदाहरण- Upsarg in Hindi

उपसर्ग की परिभाषा - Defination Of Upsarg In Hindi

संस्कृत एवं संस्कृत से उत्पन्न भाषाओं में उस अव्यय या शब्द को उपसर्ग (prefix) कहते हैं जो कुछ शब्दों के आरंभ में लगकर उनके अर्थों का विस्तार करता अथवा उनमें कोई विशेषता उत्पन्न करता है।  उपसर्ग = उपसृज् (त्याग) + घञ्। जैसे - अ, अनु, अप, वि, आदि उपसर्ग है।

or

उपसर्ग = उप (समीप) + सर्ग (सृष्टि करना) इसका अर्थ है- किसी शब्द के समीप आ कर नया शब्द बनाना। जो शब्दांश शब्दों के आदि में जुड़ कर उनके अर्थ में कुछ विशेषता लाते हैं, वे उपसर्ग कहलाते हैं।


'हार' शब्द का अर्थ है पराजय। परंतु इसी शब्द के आगे 'प्र' शब्दांश को जोड़ने से नया शब्द बनेगा - 'प्रहार' (प्र + हार) जिसका अर्थ है चोट करना।


इसी तरह 'आ' जोड़ने से आहार (भोजन), 'सम्' जोड़ने से संहार (विनाश) तथा 'वि' जोड़ने से 'विहार' (घूमना) इत्यादि शब्द बन जाएँगे।


उपर्युक्त उदाहरण में 'प्र', 'आ', 'सम्' और 'वि' का अलग से कोई अर्थ नहीं है, 'हार' शब्द के आदि में जुड़ने से उसके अर्थ में इन्होंने परिवर्तन कर दिया है। इसका मतलब हुआ कि ये सभी शब्दांश हैं और ऐसे शब्दांशों को उपसर्ग कहते हैं।


हिन्दी में प्रचलित उपसर्गों को निम्नलिखित भागों में विभाजित किया जा सकता है।

  • संस्कृत के उपसर्ग
  • हिन्दी के उपसर्ग
  • उर्दू और फ़ारसी के उपसर्ग अंग्रेज़ी के उपसर्ग
  • उपसर्ग के समान प्रयुक्त होने वाले संस्कृत के अव्यय।


संस्कृत के उपसर्ग - Sanskrit Upsarg

संस्कृत में बाइस (22) उपसर्ग हैं। प्र, परा, अप, सम्‌, अनु, अव, निस्‌, निर्‌, दुस्‌, दुर्‌, वि, आ (आङ्‌), नि, अधि, अपि, अति, सु, उत् /उद्‌, अभि, प्रति, परि तथा उप।

उदाहरण

  • अति - (आधिक्य) अतिशय, अतिरेक;
  • अधि - (मुख्य) अधिपति, अध्यक्ष
  • अधि - (वर) अध्ययन, अध्यापन
  • अनु - (मागुन) अनुक्रम, अनुताप, अनुज;
  • अनु - (प्रमाणें) अनुकरण, अनुमोदन.
  • अप - (खालीं येणें) अपकर्ष, अपमान;
  • अप - (विरुद्ध होणें) अपकार, अपजय.
  • अपि - (आवरण) अपिधान = अच्छादन
  • अभि - (अधिक) अभिनंदन, अभिलाप
  • अभि - (जवळ) अभिमुख, अभिनय
  • अभि - (पुढें) अभ्युत्थान, अभ्युदय.
  • अव - (खालीं) अवगणना, अवतरण;
  • अव - (अभाव, विरूद्धता) अवकृपा, अवगुण.
  • आ - (पासून, पर्यंत) आकंठ, आजन्म;
  • आ - (किंचीत) आरक्त;
  • आ - (उलट) आगमन, आदान;
  • आ - (पलीकडे) आक्रमण, आकलन.
  • उत् - (वर) उत्कर्ष, उत्तीर्ण, उद्भिज्ज
  • उप - (जवळ) उपाध्यक्ष, उपदिशा;
  • उप - (गौण) उपग्रह, उपवेद, उपनेत्र
  • दुर्, दुस् - (वाईट) दुराशा, दुरुक्ति, दुश्चिन्ह, दुष्कृत्य.
  • नि - (अत्यंत) निमग्न, निबंध
  • नि - (नकार) निकामी, निजोर.
  • निर् - (अभाव) निरंजन, निराषा
  • निस् (अभाव) निष्फळ, निश्चल, नि:शेष.
  • परा - (उलट) पराजय, पराभव
  • परि - (पूर्ण) परिपाक, परिपूर्ण (व्याप्त), परिमित, परिश्रम, परिवार
  • प्र - (आधिक्य) प्रकोप, प्रबल, प्रपिता
  • प्रति - (उलट) प्रतिकूल, प्रतिच्छाया,
  • प्रति - (एकेक) प्रतिदिन, प्रतिवर्ष, प्रत्येक
  • वि - (विशेष) विख्यात, विनंती, विवाद
  • वि - (अभाव) विफल, विधवा, विसंगति
  • सम् - (चांगले) संस्कृत, संस्कार, संगीत,
  • सम् - (बरोबर) संयम, संयोग, संकीर्ण.
  • सु - (चांगले) सुभाषित, सुकृत, सुग्रास;
  • सु - (सोपें) सुगम, सुकर, स्वल्प;
  • सु - (अधिक) सुबोधित, सुशिक्षित.


कुछ शब्दों के पूर्व एक से अधिक उपसर्ग भी लग सकते हैं। जैसे -

  • प्रति + अप + वाद = प्रत्यपवाद
  • सम् + आ + लोचन = समालोचन
  • वि + आ + करण = व्याकरण


हिन्दी के उपसर्ग ( Upsarg In Hindi )

  • अ- अभाव, निषेध - अछूता, अथाह, अटल
  • अन- अभाव, निषेध - अनमोल, अनबन, अनपढ़
  • कु- बुरा - कुचाल, कुचैला, कुचक्र
  • दु- कम, बुरा - दुबला, दुलारा, दुधारू
  • नि- कमी - निगोड़ा, निडर, निहत्था, निकम्मा
  • औ- हीन, निषेध - औगुन, औघर, औसर, औसान
  • भर- पूरा -    भरपेट, भरपूर, भरसक, भरमार
  • सु- अच्छा - सुडौल, सुजान, सुघड़, सुफल
  • अध- आधा - अधपका, अधकच्चा, अधमरा, अधकचरा
  • उन- एक कम - उनतीस, उनसठ, उनहत्तर, उंतालीस
  • पर- दूसरा, बाद का - परलोक, परोपकार, परसर्ग, परहित
  • बिन- बिना, निषेध - बिनब्याहा, बिनबादल, बिनपाए, बिनजाने


अरबी-फ़ारसी के उपसर्ग 

  • कम- थोड़ा, हीन - कमज़ोर, कमबख़्त, कमअक्ल
  • खुश- अच्छा - खुशनसीब, खुशखबरी, खुशहाल, खुशबू
  • गैर- निषेध - गैरहाज़िर, गैरक़ानूनी, गैरमुल्क, गैर-ज़िम्मेदार
  • ना- अभाव - नापसंद, नासमझ, नाराज़, नालायक
  • ब- और, अनुसार - बनाम, बदौलत, बदस्तूर, बगैर
  • बा- सहित - बाकायदा, बाइज्ज़त, बाअदब, बामौका
  • बद- बुरा - बदमाश, बदनाम, बदक़िस्मत,बदबू
  • बे- बिना - बेईमान, बेइज्ज़त, बेचारा, बेवकूफ़
  • ला- रहित - लापरवाह, लाचार, लावारिस, लाजवाब
  • सर- मुख्य - सरताज, सरदार, सरपंच, सरकार
  • हम- समान, साथवाला - हमदर्दी, हमराह, हमउम्र, हमदम
  • हर- प्रत्येक - हरदिन, हरसाल, हरएक, हरबार


उपसर्ग के अन्य अर्थ:


बुरा लक्षण या अपशगुन

वह पदार्थ जो कोई पदार्थ बनाते समय बीच में संयोगवश बन जाता या निकल आता है (बाई प्राडक्ट)। जैसे-गुड़ बनाते समय जो शीरा निकलता है, वह गुड़ का उपसर्ग है।


  • किसी प्रकार का उत्पात, उपद्रव या विघ्न
  • योगियों की योगसाधना के बीच होनेवाले विघ्न को उपसर्ग कहते हैं।


मुनियों पर होनेवाले उक्त उपसर्गों के विस्तृत विवरण मिलते हैं। जैन साहित्य में विशेष रूप से इनका उल्लेख रहता है क्योंकि जैन धर्म के अनुसार साधना करते समय उपसर्गो का होना अनिवार्य है और केवल वे ही व्यक्ति अपनी साधना में सफल हो सकते हैं जो उक्त सभी उपसर्गों को अविचलित रहकर झेल लें। हिंदू धर्मकथाओं में भी साधना करनेवाले व्यक्तियों को अनेक विघ्नबाधाओं का सामना करना पड़ता है किंतु वहाँ उन्हें उपसर्ग की संज्ञा यदाकदा ही गई है।


प्रिय छात्रों हमे उम्मीद है आपको यहाँ पर Upsarg in Hindi के प्रत्येक भाग की जानकारी मिल गयी होगी। यदि आपका कोई मित्र है तो उसके साथ इस आर्टिकल को शेयर करे ताकि वो भी यहाँ से हिंदी व्याकरण का अध्ययन कर सके। 

अन्य लेख पढ़ें !

Hindi Grammer -

भाषावर्णशब्दपदवाक्य संज्ञा सर्वनामविशेषणक्रियाक्रिया विशेषण समुच्चय बोधक विस्मयादि बोधकवचनलिंगकारकपुरुष उपसर्गप्रत्यय संधिछन्द समासअलंकार रसविलोम शब्द पर्यायवाची शब्दअनेक शब्दों के लिए एक शब्द


Comments

Popular posts from this blog

100+ Hair Style Boy | हेयर कटिंग स्टाइल नई फोटो 2023 [DOWNLOAD]

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन हेयर स्टाइल कटिंग boy (Chhote balon ki hair style) फोटो लेके आये है जो आपको जरूर पसंद आएंगे। आप अगर new हेयर स्टाइल boy ढूंढ रहे है तो आपको इस लेख में एक से बढ़कर एक लेटेस्ट हेयर स्टाइल boy, बाल कटिंग स्टाइल फोटो और न्यू हेयर कटिंग मिल जायेंगे। अपने बच्चे के लिए, अपने लिए ,दोस्तों के लिए बाल कटिंग स्टाइल,न्यू हेयर स्टाइल,हेअर स्टाईल फोटो दिए गए है। ये नई हेयर स्टाइल बॉयज और हेयर कटिंग स्टाइल कैसे लगे ये हमें जरूर बताये।

100+ Dadhi Style Images | दाढ़ी स्टाइल फोटो | भारत दाढ़ी स्टाइल [Download]

Beard images: Great collection of new and Stylish dadhi design images. Get the Best New beard style 2021 indian, Muchh style, Dadhi cutting photo, बियर्ड स्टाइल, New दाढ़ी style, दाढ़ी स्टाइल इमेज hd, नई हेयर स्टाइल here. Choose your favorite दाढ़ी सेविंग स्टाइल and update your profile picture now. You can also use this dadhi cutting style for your other social media accounts such as Instagram, Facebook or Pinterest.

45 Mullet Haircut Style To Look Really Hot In This Time

The mullet haircut is making a huge comeback as a fashion trend from the 90s hairstyles men. But this time it will stop for a while. If you have no idea what these medium length hairstyles for men look like, then you have come to the right place. Below, we've gathered all the information you need to know about mullets as well as how to pull it off to make it trendy and stylish. Mullet is a kind of joint medium-length hairstyles for men, which features short hair in the front and on top as well as long locks in the back.